ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण, लेप्रोस्कोपिक सुविधा के लिए मांगे प्रस्ताव

बलौदाबाजार के कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने शनिवार को जिला मुख्यालय में स्थित जिला स्तरीय कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण किया.

covid 19 Hospital Inspection
कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : May 30, 2020, 5:44 PM IST

Updated : May 30, 2020, 8:20 PM IST

बलौदाबाजारः कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने शनिवार को जिला मुख्यालय में स्थित जिला स्तरीय कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और तैयारियों पर संतुष्टि जताई.

कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला अस्पताल से लगे हुए एमसीएच अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है. अस्पताल में 100 बिस्तर है. कोविड प्रोटोकाॅल के मुताबिक यहां इलाज के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. उन्होंने मरीजों के अस्पताल में इलाज से जुड़ी तमाम जानकारियां ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

संक्रमण रोकने के लिए अस्पताल में पुख्ता बंदोबस्त

सीएचएमओ डाॅक्टर खेमराज सोनवानी ने अस्पताल के संभावित कामकाज की पूरी प्रक्रिया से कलेक्टर को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों और डाॅक्टरों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग व्यवस्था है. संक्रमण रोकने के लिए अस्पताल में पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

लेप्रोस्कोपिक सुविधा के लिए प्रस्ताव

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अभय सिंह परिहार ने जिला अस्पताल में उपलब्ध डाॅक्टर और मरीजों को मिल रही सुविधा के बारे में बताया. कलेक्टर ने जानकारी लेने के बाद कहा कि जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा होनी चाहिए. उन्होंने सिविल सर्जन से लेप्रोस्कोपिक सुविधा के लिए प्रस्ताव देने को कहा है. यथासंभव डीएमएफ मद से यह सुविधा जिले के लोगों को अस्पताल के जरिए मुहैया कराई जाएगी.

पढ़ेंः-COVID-19 : छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 314 एक्टिव केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 414 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 314 एक्टिव केस हैं और 100 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिनमें बलौदाबाजार से 20 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से 4 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

बलौदाबाजारः कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने शनिवार को जिला मुख्यालय में स्थित जिला स्तरीय कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और तैयारियों पर संतुष्टि जताई.

कोविड 19 अस्पताल का निरीक्षण

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला अस्पताल से लगे हुए एमसीएच अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है. अस्पताल में 100 बिस्तर है. कोविड प्रोटोकाॅल के मुताबिक यहां इलाज के लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. उन्होंने मरीजों के अस्पताल में इलाज से जुड़ी तमाम जानकारियां ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

संक्रमण रोकने के लिए अस्पताल में पुख्ता बंदोबस्त

सीएचएमओ डाॅक्टर खेमराज सोनवानी ने अस्पताल के संभावित कामकाज की पूरी प्रक्रिया से कलेक्टर को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों और डाॅक्टरों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग व्यवस्था है. संक्रमण रोकने के लिए अस्पताल में पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

लेप्रोस्कोपिक सुविधा के लिए प्रस्ताव

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अभय सिंह परिहार ने जिला अस्पताल में उपलब्ध डाॅक्टर और मरीजों को मिल रही सुविधा के बारे में बताया. कलेक्टर ने जानकारी लेने के बाद कहा कि जिला अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा होनी चाहिए. उन्होंने सिविल सर्जन से लेप्रोस्कोपिक सुविधा के लिए प्रस्ताव देने को कहा है. यथासंभव डीएमएफ मद से यह सुविधा जिले के लोगों को अस्पताल के जरिए मुहैया कराई जाएगी.

पढ़ेंः-COVID-19 : छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 314 एक्टिव केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 414 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 314 एक्टिव केस हैं और 100 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिनमें बलौदाबाजार से 20 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से 4 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : May 30, 2020, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.