बलौदाबाजार: कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिले के अंतिम छोर माने जाने वाले सरसींवा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मरीजों से उनका हाल-चाल जाना. अस्पताल प्रबंधन और सुविधाओं के बारे में मरीजों से पूछा. मरीजों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसके के लिए कलेक्टर ने तत्काल प्रबंधन को व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: 5 राज्यों के CM के साथ प्रदेश में होगी बैठक, नक्सल समस्या खत्म करने बनेगी रणनीति
प्रबंधन ने गिनाई परेशानियां
अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने भी कलेक्टर को जगह की कमी के बारे में बताया. जगह की समस्याओं को दूर करने के लिए एक नए ट्रांजिट भवन में दस बेड का अतिरिक्त हॉस्पिटल भवन, लैब बनवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.
शासन के निर्देश पर कलेक्टर ने अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोज के बारे मे जानकारी लेकर उनके डिस्पोजल स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही साथ कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, वैक्सीनेशन, के बारे में जानकारी ली. दवाईयों के स्टॉक को खुद चेक किया. सरसींवा हॉस्पिटल का संस्थागत प्रसव काफी अच्छा है यहां हर महीने में करीब 80 से 90 डिलिवरी होती है. जिसके लिए कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधक को बधाई और शुभकामनाएं दी है.