ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर की बैठक, फ्रंटलाइन वॉरियर को दी जाएगी प्राथमिकता - कोरोना वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ में वैक्सीन कब और किसे लगेगी, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पहले चरण के टीकाकरण में 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा.

Collector meeting on corona vaccination
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 12:14 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 4:53 PM IST

बलौदाबाजार: कोरोना से बचाव के लिए देश में वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि नए साल में कोरोना वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण को लेकर शुरुआती तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इसे लेकर टास्क फोर्स की पहली बैठक ली.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर की बैठक

कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के पहले चरण के टीकाकरण के लिए करीब 2 लाख स्वास्थ्यकर्मियों की लिस्ट तैयार की है. पहले चरण के टीकाकरण में फ्रंटलाइन वॉरियर को प्राथमिकता दी गई है. इसमें पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी के तमाम लोगों के नाम शामिल किए गए हैं. जिले में टीकाकरण को लेकर यह पहली बैठक है.

इन विषयों पर हुई चर्चा

बैठक में रायपुर से आए राज्य सर्विलांस मेडिकल अधिकारी डॉ नितिन पाटिल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को टीकाकरण अभियान के बारे में बताया. इसके साथ ही कौन-कौन सी सावधानियां रखनी हैं, इस बारे में भी चर्चा की गई.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वैक्सीन कब और किसे लगेगी स्वास्थ्य विभाग ने बनाया प्लान


इन सभी को सबसे पहले लगेगी वैक्सीन

सुनील कुमार जैन ने बताया कि जिले में पहले करीब 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा. इसमें फ्रंट लाइन में मेडिकल से जुड़े सभी लोगों को शामिल किया गया है. इसमें बड़े क्लीनिक, डिस्पेंसरी, ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्र, आयुष हॉस्पिटल, नगर निगम, नगर पालिका तमाम निकायों में संचालित होने वाले अस्पतालों को शामिल किया गया है. मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इसमें शामिल किया गया है. इसके अलावा पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों का भी प्रस्ताव रखा गया है, ताकि उन्हें कोविड के जोखिम से मुक्त किया जा सके.


इन्हें दी गई जिम्मेदारी

विकासखंड स्तर पर एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर को टीकाकरण अभियान का इंचार्ज बनाया गया है. इसके साथ ही नगरीय निकायों में सभी सीएमओ और पंचायत स्तर पर सभी जनपद पंचायत सीईओ को सोशल मोबेलाइजेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने CHMO को सात दिन के अंदर टीकाकरण के लिए प्राथमिकता सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही टीकारण के लिए स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा. इनकी भी सूची जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं. टीकाकरण अभियान के दौरान यह कोशिश होगी कि न्यूनतम समय में ज्यादातर लोगों को कवर किया जा सके.

पढ़ें: कोरोना काल में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में आई ग्रोथ, पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर, ICU बेड उपलब्ध


यहां किया जाएगा टीकाकरण

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में कुल 791 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. हर केंद्र में 3 कर्मचारियों का एक-एक दल टीकाकरण के लिए उपस्थित होगा. जिले में कुल 17 कोल्ड चेन पॉइंट मौजूद है. इसके साथ ही आई लाइन रेफ्रिजरेटर 26 ड्रिप फ्रीज़र 31 के साथ एक वैक्सीन करियर वाहन उपलब्ध है.

  • विकासखंड बलौदाबाजार में 124 टीकाकरण केंद्र
  • बिलाईगढ़ में 136 टीकाकरण केंद्र
  • भाटापारा 141 टीकाकरण केंद्र
  • कसडोल 188 टीकाकरण केंद्र
  • पलारी 109 टीकाकरण केंद्र
  • सिमगा में 93 टीकाकरण केंद्र

जिले में कुल 17 कोल्ड चेन पॉइंट मौजूद

  • बलौदाबाजार जिला हॉस्पिटल में 2
  • विकासखंड बलौदाबाजार में 2
  • बिलाईगढ़ में 3
  • भाटापारा में 1
  • कसडोल में 2
  • पलारी में 2
  • सिमगा में 5

बलौदाबाजार: कोरोना से बचाव के लिए देश में वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि नए साल में कोरोना वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण को लेकर शुरुआती तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इसे लेकर टास्क फोर्स की पहली बैठक ली.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर की बैठक

कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के पहले चरण के टीकाकरण के लिए करीब 2 लाख स्वास्थ्यकर्मियों की लिस्ट तैयार की है. पहले चरण के टीकाकरण में फ्रंटलाइन वॉरियर को प्राथमिकता दी गई है. इसमें पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी के तमाम लोगों के नाम शामिल किए गए हैं. जिले में टीकाकरण को लेकर यह पहली बैठक है.

इन विषयों पर हुई चर्चा

बैठक में रायपुर से आए राज्य सर्विलांस मेडिकल अधिकारी डॉ नितिन पाटिल ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से लोगों को टीकाकरण अभियान के बारे में बताया. इसके साथ ही कौन-कौन सी सावधानियां रखनी हैं, इस बारे में भी चर्चा की गई.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वैक्सीन कब और किसे लगेगी स्वास्थ्य विभाग ने बनाया प्लान


इन सभी को सबसे पहले लगेगी वैक्सीन

सुनील कुमार जैन ने बताया कि जिले में पहले करीब 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा. इसमें फ्रंट लाइन में मेडिकल से जुड़े सभी लोगों को शामिल किया गया है. इसमें बड़े क्लीनिक, डिस्पेंसरी, ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य केंद्र, आयुष हॉस्पिटल, नगर निगम, नगर पालिका तमाम निकायों में संचालित होने वाले अस्पतालों को शामिल किया गया है. मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इसमें शामिल किया गया है. इसके अलावा पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों का भी प्रस्ताव रखा गया है, ताकि उन्हें कोविड के जोखिम से मुक्त किया जा सके.


इन्हें दी गई जिम्मेदारी

विकासखंड स्तर पर एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर को टीकाकरण अभियान का इंचार्ज बनाया गया है. इसके साथ ही नगरीय निकायों में सभी सीएमओ और पंचायत स्तर पर सभी जनपद पंचायत सीईओ को सोशल मोबेलाइजेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने CHMO को सात दिन के अंदर टीकाकरण के लिए प्राथमिकता सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही टीकारण के लिए स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा. इनकी भी सूची जल्द बनाने के निर्देश दिए गए हैं. टीकाकरण अभियान के दौरान यह कोशिश होगी कि न्यूनतम समय में ज्यादातर लोगों को कवर किया जा सके.

पढ़ें: कोरोना काल में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर में आई ग्रोथ, पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर, ICU बेड उपलब्ध


यहां किया जाएगा टीकाकरण

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में कुल 791 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. हर केंद्र में 3 कर्मचारियों का एक-एक दल टीकाकरण के लिए उपस्थित होगा. जिले में कुल 17 कोल्ड चेन पॉइंट मौजूद है. इसके साथ ही आई लाइन रेफ्रिजरेटर 26 ड्रिप फ्रीज़र 31 के साथ एक वैक्सीन करियर वाहन उपलब्ध है.

  • विकासखंड बलौदाबाजार में 124 टीकाकरण केंद्र
  • बिलाईगढ़ में 136 टीकाकरण केंद्र
  • भाटापारा 141 टीकाकरण केंद्र
  • कसडोल 188 टीकाकरण केंद्र
  • पलारी 109 टीकाकरण केंद्र
  • सिमगा में 93 टीकाकरण केंद्र

जिले में कुल 17 कोल्ड चेन पॉइंट मौजूद

  • बलौदाबाजार जिला हॉस्पिटल में 2
  • विकासखंड बलौदाबाजार में 2
  • बिलाईगढ़ में 3
  • भाटापारा में 1
  • कसडोल में 2
  • पलारी में 2
  • सिमगा में 5
Last Updated : Dec 8, 2020, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.