बलौदाबाजारः कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने अपने बेटे मास्टर आदिवीर गोयल को पोलियो ड्रॉप पिलाकर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. रविवार की सुबह नगर के वार्ड क्रमांक 2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बेटे को पोलियो ड्रॉप पिलाया. वहीं अन्य बच्चों को भी कलेक्टर ने पोलियो ड्रॉप पिलाया.
बता दें कि जिले में 0 से 5 साल तक के 1 लाख 83 हजार 7 सौ 31 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसके लिए कुल 1091 बूथ बनाए गए हैं और 3205 कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
सौ फीसदी बच्चों को पोलियो पिलाने का लक्ष्य
गोयल ने वहां आए सभी बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत पहले ही पोलियोमुक्त देश हो चुका है, फिर भी पोलियो का खतरा हमेशा बना रहता है. शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना जरूरी है. उन्होंने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया है कि अपने परिवार और जान-पहचान वाले बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ सेंटर या स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर पोलियो का ड्रॉप जरूर पिलाए. उन्होंने कहा कि जिले के सौ फीसदी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाए. स्वस्थ बच्चे से ही एक स्वस्थ राष्ट्र का निमार्ण होता है.
अभियान के लिए सुपरवाइजरों की नियुक्ति
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी दलों को पोलियो किट के साथ रवाना कर दिया गया है. अभियान के पहले दिन पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. इसके बाद छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण दल द्वारा दो दिनों तक घर में पहुंचकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मोबाइल टीम और ट्रांजिट दल भी बनाए गए हैं. इसके अलावा अभियान के सुचारू संचालन के लिए 161 सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई है. जिनके माध्यम से अभियान की सतत मॉनिटरिंग होगी.