ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : कलेक्टर गोयल ने पोलियो ड्रॉप पिलाकर की अभियान की शुरुआत - Karthikeya Goyal launches campaign polio

कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने अपने बेटे मास्टर आदिवीर गोयल को पोलियो ड्रॉप पिलाकर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की.

launches campaign for polio drop in Balodabazar
राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 3:35 PM IST

बलौदाबाजारः कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने अपने बेटे मास्टर आदिवीर गोयल को पोलियो ड्रॉप पिलाकर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. रविवार की सुबह नगर के वार्ड क्रमांक 2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बेटे को पोलियो ड्रॉप पिलाया. वहीं अन्य बच्चों को भी कलेक्टर ने पोलियो ड्रॉप पिलाया.

राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत

बता दें कि जिले में 0 से 5 साल तक के 1 लाख 83 हजार 7 सौ 31 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसके लिए कुल 1091 बूथ बनाए गए हैं और 3205 कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है.

सौ फीसदी बच्चों को पोलियो पिलाने का लक्ष्य

गोयल ने वहां आए सभी बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत पहले ही पोलियोमुक्त देश हो चुका है, फिर भी पोलियो का खतरा हमेशा बना रहता है. शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना जरूरी है. उन्होंने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया है कि अपने परिवार और जान-पहचान वाले बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ सेंटर या स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर पोलियो का ड्रॉप जरूर पिलाए. उन्होंने कहा कि जिले के सौ फीसदी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाए. स्वस्थ बच्चे से ही एक स्वस्थ राष्ट्र का निमार्ण होता है.

अभियान के लिए सुपरवाइजरों की नियुक्ति

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी दलों को पोलियो किट के साथ रवाना कर दिया गया है. अभियान के पहले दिन पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. इसके बाद छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण दल द्वारा दो दिनों तक घर में पहुंचकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मोबाइल टीम और ट्रांजिट दल भी बनाए गए हैं. इसके अलावा अभियान के सुचारू संचालन के लिए 161 सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई है. जिनके माध्यम से अभियान की सतत मॉनिटरिंग होगी.

बलौदाबाजारः कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने अपने बेटे मास्टर आदिवीर गोयल को पोलियो ड्रॉप पिलाकर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. रविवार की सुबह नगर के वार्ड क्रमांक 2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बेटे को पोलियो ड्रॉप पिलाया. वहीं अन्य बच्चों को भी कलेक्टर ने पोलियो ड्रॉप पिलाया.

राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत

बता दें कि जिले में 0 से 5 साल तक के 1 लाख 83 हजार 7 सौ 31 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इसके लिए कुल 1091 बूथ बनाए गए हैं और 3205 कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है.

सौ फीसदी बच्चों को पोलियो पिलाने का लक्ष्य

गोयल ने वहां आए सभी बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत पहले ही पोलियोमुक्त देश हो चुका है, फिर भी पोलियो का खतरा हमेशा बना रहता है. शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना जरूरी है. उन्होंने सभी जिलेवासियों से आग्रह किया है कि अपने परिवार और जान-पहचान वाले बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ सेंटर या स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर पोलियो का ड्रॉप जरूर पिलाए. उन्होंने कहा कि जिले के सौ फीसदी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाए. स्वस्थ बच्चे से ही एक स्वस्थ राष्ट्र का निमार्ण होता है.

अभियान के लिए सुपरवाइजरों की नियुक्ति

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी दलों को पोलियो किट के साथ रवाना कर दिया गया है. अभियान के पहले दिन पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. इसके बाद छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण दल द्वारा दो दिनों तक घर में पहुंचकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मोबाइल टीम और ट्रांजिट दल भी बनाए गए हैं. इसके अलावा अभियान के सुचारू संचालन के लिए 161 सुपरवाइजरों की नियुक्ति की गई है. जिनके माध्यम से अभियान की सतत मॉनिटरिंग होगी.

Intro:बलौदाबाजार - जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने अपने बेटे मास्टर आदिवीर गोयल को पोलियो ड्रॉप पिलाकर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान की शुरूआत किया। आज सुबह बलौदाबाजार नगर में वार्ड क्रमांक 2 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में अपने 2 वर्षीय बेटे को पोलियों ड्रॉप पिलाया साथ ही वहां आये बच्चों को स्वयं अपने हाथों से पोलियों ड्रॉप पिलाया। Body:कलेक्टर ने वहां आये सभी बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात किए इस दौरान उन्होंने कहा भारत पहले ही पोलियों मुक्त देश हो चुका है। फिर भी पोलियों का खतरा हमेशा बच्चों पर बना रहता है। इसलिए जीरो से पांच साल के सभी बच्चों को दो बूंद पोलियों का ड्रॉप अवश्य पिलाये। उन्होंने सभी जिलावासियों से आग्रह किया है की आप सभी अपनें परिवार और जान-पहचान वाले बच्चों को नजदीकी पोलियों बूथ सेंटर या स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर पोलियों का ड्रॉप अवश्य पिलाये। हमारे जिले में शत प्रतिशत बच्चे पोलियों ड्रॉप पियें यह हम सब का लक्ष्य होना चाहिए। ध्यान रहें कोई बच्चा छूट ना पाए। स्वस्थ बच्चे से ही एक स्वस्थ राष्ट्र का निमार्ण होता है। शुभारंभ अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी,वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद श्री रोहित साहू,ड़ीपीएम सृष्टि मिश्रा,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शिवकुमार एवं अन्य कर्मचारी,अधिकारी गण उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान हेतु सभी तैयारियां पूरी हो गयी है, सभी दलों को पोलियो कीट के साथ रवाना कर दिया गया है। जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 1लाख 83हजार 7 सौ 31 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया जायेगा। जिसके तहत् प्रथम दिन पल्स पोलियो बूथ में बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जा रही है और इसके पश्चात छुटे बच्चों को दो दिवसों तक संबंधित टीकाकरण दलों द्वारा घर-घर संपर्क कर पल्स पोलियो की खुराक लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को दी जायेगी। इस हेतु जिले में 1हज़ार 91 पल्स पोलियो बूथ बनाये गये हैं। जिसमें कुल 3 हज़ार 2 सौ पाँच कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके साथ ही जिले के हाट-बाजारों, टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रेल्वे स्टैंड में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए मोबाईल टीम तथा ट्रांजिट दल भी बनाये गये हैं। जिले में पल्स पोलियो अभियान के सुचारू संचालन हेतु 1सौ 61 सुपरवाईजरों की नियुक्ति भी की गई है। जिसके माध्यम से इस अभियान की सतत मॉनिटरिंग किया जा रहा है।Conclusion:
Last Updated : Jan 19, 2020, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.