ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

बलौदाबाजार कलेक्टर ने जिले के अलग-अलग विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए.

Collector did surprise inspection
कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 3:01 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 2:07 PM IST

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न विकासखंड मुख्यालयों में स्थित विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिमगा में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्रेष्ठ संभरकर अपने मुख्यालय में अनुपस्थित मिले. जिसपर कलेक्टर ने वहां मौजूद कर्मचारियों से इसेक बारे में पूछा. जवाब न मिलने पर उन्होंने अनुपस्थित अधिकारी के प्रति नाराजगी जताई. साथ ही उनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देतें हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया.

Collector did surprise inspection
अधिकारियों को निर्देश देते कलेक्टर

कार्यालय में साफ-सफाई न होने पर भी कलेक्टर नाराज हुए. जिस पर उन्होंने महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी संजुला शर्मा को दो दिनों में साफ-सफाई सहित कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. औचक निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा कार्यालय में कुल 11 कर्मचारियों में से 3 अधिकारी कार्यालयीन समय में अनुपस्थित मिले. जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस.के.गेंदले को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कलेक्ट ने कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

बलौदाबाजार: पार्षदों ने सहायक राजस्व निरीक्षक के खिलाफ लगाया मनमानी का आरोप

कलेक्टर ने दी समझाइश

कलेक्टर ने भाटापारा और सिमगा में नगर पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय सहित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर वहां स्थित विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों से मुलाकात की. कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों से कहा कि वह अपने निर्धारित समय में कार्यालय में उपस्थित होकर अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करें. कलेक्टर ने अधिकारियों को जनहित कार्यों में जरा भी लापरवाही नहीं बरतने की समझाइश दी.

जनप्रतिनिधियों ने की मुलाकात

सिमगा में तहसील अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने तहसील कार्यालय में होने वाली समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया. जिसपर कलेक्टर ने समास्या को जल्द ही सुलझाने का आश्वासन दिया. भाटापारा शहर में पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने भी कलेक्टर से मिलकर शहर में होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं को जल्द सुधरवाने का आग्रह किया. जिस पर कलेक्टर ने भाटापारा सीएमओ को समस्याओं को जल्द ही सुधारने के निर्देश दिए.

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न विकासखंड मुख्यालयों में स्थित विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिमगा में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्रेष्ठ संभरकर अपने मुख्यालय में अनुपस्थित मिले. जिसपर कलेक्टर ने वहां मौजूद कर्मचारियों से इसेक बारे में पूछा. जवाब न मिलने पर उन्होंने अनुपस्थित अधिकारी के प्रति नाराजगी जताई. साथ ही उनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश देतें हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया.

Collector did surprise inspection
अधिकारियों को निर्देश देते कलेक्टर

कार्यालय में साफ-सफाई न होने पर भी कलेक्टर नाराज हुए. जिस पर उन्होंने महिला बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी संजुला शर्मा को दो दिनों में साफ-सफाई सहित कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. औचक निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा कार्यालय में कुल 11 कर्मचारियों में से 3 अधिकारी कार्यालयीन समय में अनुपस्थित मिले. जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस.के.गेंदले को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कलेक्ट ने कार्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

बलौदाबाजार: पार्षदों ने सहायक राजस्व निरीक्षक के खिलाफ लगाया मनमानी का आरोप

कलेक्टर ने दी समझाइश

कलेक्टर ने भाटापारा और सिमगा में नगर पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय सहित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर वहां स्थित विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों से मुलाकात की. कलेक्टर ने सभी कर्मचारियों से कहा कि वह अपने निर्धारित समय में कार्यालय में उपस्थित होकर अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करें. कलेक्टर ने अधिकारियों को जनहित कार्यों में जरा भी लापरवाही नहीं बरतने की समझाइश दी.

जनप्रतिनिधियों ने की मुलाकात

सिमगा में तहसील अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने तहसील कार्यालय में होने वाली समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया. जिसपर कलेक्टर ने समास्या को जल्द ही सुलझाने का आश्वासन दिया. भाटापारा शहर में पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने भी कलेक्टर से मिलकर शहर में होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं को जल्द सुधरवाने का आग्रह किया. जिस पर कलेक्टर ने भाटापारा सीएमओ को समस्याओं को जल्द ही सुधारने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jul 4, 2020, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.