बालौदाबाजार : जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और पुलिस अधीक्षक नीथू कमल ने सुकमा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, एसडीओपी सुभाष दास और अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थिति रहें. सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद पुलिस जवानों और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.
बता दे, शनिवार रात सुकमा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई थीं. जिसमें पुलिस के 17 जवान शहीद हो गए थे. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करतें हुए कहा कि 'यह बेहद दुःखद घटना है. जिस प्रकार से हमने 17 जवानों को खोया हैं यह समाज की ही क्षति है. जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है'.
एसपी ने जताया शोक
जिला पुलिस अधीक्षक नीथू कमल ने भी 17 जवानों की शहादत पर शोक प्रकट किया है. साथ ही पुलिस जवानों के प्रति आभार व्यक्त करतें हुए कहा कि 'आप सभी के मेहनत से जिले में धारा 144 का पालन बहुत अच्छे तरह से किया जा रहा है. निश्चित ही आगें भी आप सभी का सहयोग मिलता रहेगा'