ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: कलेक्टर और एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सलिहाघाट का किया निरीक्षण

कलेक्टर सुनील कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला की टीम ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को बाढ़ संबंधित कई दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि यदि बारिश के कारण स्थिति गंभीर हो और जान-माल का खतरा होने से पहले तत्काल सभी को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए.

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 9:13 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 1:25 AM IST

collector-and-sp-inspect-flood-affected-area-salihaghat-in-baloda-bazar
कलेक्टर और एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सलिहाघाट का किया निरीक्षण

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला की टीम ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सलिहाघाट का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को बाढ़ संबंधित कई दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही बाढ़ में हुए क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिले के अधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

कलेक्टर और एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र किया निरीक्षण

दरअसल, जिले में बीते दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकांश नदी-नाले उफान पर है. शहर के निचले इलाकों और नदी-नालों के किनारे घरों में पानी भर गया है. कलेक्टर-एसपी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. जिला कार्यालय स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07727-223697 है. नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू रहेगा. कोई भी व्यक्ति इन नंबर पर सूचना दर्ज करा सकता है.

collector-and-sp-inspect-flood-affected-area-salihaghat-in-baloda-bazar
सलिहाघाट पहुंचे कलेक्टर सुनील कुमार जैन

कलेक्टर सुनील जैन अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

कलेक्टर सुनील जैन शनिवार को जिले के अंतिम छोर बिलाईगढ़ विकासखंड के सलिहाघाट पहुंचे. साथ ही स्थिति का जायजा लिया. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि यदि बारिश के कारण स्थिति गंभीर हो और जान-माल का खतरा हो तो तत्काल उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए.

collector-and-sp-inspect-flood-affected-area-salihaghat-in-baloda-bazar
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सलिहाघाट का किया निरीक्षण

जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिया आलम सिद्दीकी ने किया निरीक्षण

इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि उनके लिए खाने-पीने की समुचित इंतजाम सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बाढ़ की स्थिति में संपत्ति और जनहानि को नुकसान होने पर तत्काल सर्वे कर प्रकरण प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि आरबीसी 6-4 के तहत सहायता स्वीकृत किया जा सके. साथ निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिया आलम सिद्दीकी, जिला वन मंडल अधिकारी आलोक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल सहित बिलाईगढ़ एसडीएम केएल सोरी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों मौजूद रहे.

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन और पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला की टीम ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सलिहाघाट का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को बाढ़ संबंधित कई दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही बाढ़ में हुए क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए. इस दौरान जिले के अधिकारी सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

कलेक्टर और एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र किया निरीक्षण

दरअसल, जिले में बीते दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकांश नदी-नाले उफान पर है. शहर के निचले इलाकों और नदी-नालों के किनारे घरों में पानी भर गया है. कलेक्टर-एसपी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. जिला कार्यालय स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07727-223697 है. नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू रहेगा. कोई भी व्यक्ति इन नंबर पर सूचना दर्ज करा सकता है.

collector-and-sp-inspect-flood-affected-area-salihaghat-in-baloda-bazar
सलिहाघाट पहुंचे कलेक्टर सुनील कुमार जैन

कलेक्टर सुनील जैन अधिकारियों को दिए कई दिशा-निर्देश

कलेक्टर सुनील जैन शनिवार को जिले के अंतिम छोर बिलाईगढ़ विकासखंड के सलिहाघाट पहुंचे. साथ ही स्थिति का जायजा लिया. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि यदि बारिश के कारण स्थिति गंभीर हो और जान-माल का खतरा हो तो तत्काल उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए.

collector-and-sp-inspect-flood-affected-area-salihaghat-in-baloda-bazar
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सलिहाघाट का किया निरीक्षण

जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिया आलम सिद्दीकी ने किया निरीक्षण

इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि उनके लिए खाने-पीने की समुचित इंतजाम सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बाढ़ की स्थिति में संपत्ति और जनहानि को नुकसान होने पर तत्काल सर्वे कर प्रकरण प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि आरबीसी 6-4 के तहत सहायता स्वीकृत किया जा सके. साथ निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिया आलम सिद्दीकी, जिला वन मंडल अधिकारी आलोक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल सहित बिलाईगढ़ एसडीएम केएल सोरी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 30, 2020, 1:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.