बलौदाबाजार: कसडोल विधानसभा के सेल ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम चंडीडीह में डायरिया फैला हुआ है. चंडीडीह के बच्चे ग्राम सेल में पढ़ाई करने जाते हैं. बच्चों ने आरोप लगाया कि वहां के शिक्षक उनके साथ भेदभाव करते हैं.
कुछ दिनों पहले ग्राम चंडीडीह में डायरिया के प्रकोप से एक ग्रामीण की मौत हो गयी थी. करीब 40 लोग इसकी चपेट में हैं.
बच्चों को स्कूल में डराया जा रहा है
छात्रों का आरोप है कि वहां के प्राचार्य उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. उनसे कहा जाता है कि तुम्हारे गांव में छुआछूत की बीमारी फैली है. उन्हें मिड डे मील भी नहीं खाने दिया जाता और घर से खाना और पानी लाने के लिए कहा जाता है.
ग्राम सेल के शिक्षक का कहना है
मामले में ब्लाक शिक्षा अधिकारी के.एम. वर्मा ने कहा कि ये जानकारी उन्हें नहीं थी. वहीं ग्राम सेल के शिक्षक उमाशंकर साहू का कहना है कि मैंने ऐसा कुछ भी बच्चों को नहीं कहा है. हां लेकिन हो सकता है स्कूल के बच्चे उन्हें चिढ़ाने के लिए बोल दिए होंगे.