ETV Bharat / state

भाटापारा : नहर की तेज बहाव में बहा 10 साल का बच्चा, पुलिस कर रही रेस्क्यू

भाटापारा में 10 साल का बच्चा नहर के तेज बहाव में बह गया. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चा नहीं मिला है.

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 2:47 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:21 PM IST

नहर की तेज बहाव में बहा दस साल का बच्चा

भाटापारा : भाटापारा शाखा नहर में 10 साल का बच्चा नहर की तेज बहाव में बह गया. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस की टीम बच्चे को ढूंढने के लिए लगातार रेस्क्यू कर रही है.

हर की तेज बहाव में बहा 10 साल का बच्चा

भाटापारा के मध्य से भाटापारा शाखा नहर निकली है, जो कि बरसात के मौसम में खूब उफान पर रहती है और यह तेज गति से बहती है. इसी दौरान रविवार को 10 साल का बच्चा जो कि भाटापारा शाखा नहर के किनारे खेल रहा था. दोपहर 3 से 4 बजे के बीच वह नहर में नहाने के लिए उतरा और नहर की तेज बहाव में बह गया.

इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों और वार्डवासियों को दी गई. इसके बाद परिजनों ने आस-पास बच्चे की तलाश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस भी लगातार रेस्क्यू कर रही है. धटना को बीते लगभग 24 घंटे हो गए हैं, लेकिन बच्चे का कोई पता अभी तक नहीं चला है. फिलहाल पुलिस अभी भी बच्चे की तालाश में जुटी है.

भाटापारा : भाटापारा शाखा नहर में 10 साल का बच्चा नहर की तेज बहाव में बह गया. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस की टीम बच्चे को ढूंढने के लिए लगातार रेस्क्यू कर रही है.

हर की तेज बहाव में बहा 10 साल का बच्चा

भाटापारा के मध्य से भाटापारा शाखा नहर निकली है, जो कि बरसात के मौसम में खूब उफान पर रहती है और यह तेज गति से बहती है. इसी दौरान रविवार को 10 साल का बच्चा जो कि भाटापारा शाखा नहर के किनारे खेल रहा था. दोपहर 3 से 4 बजे के बीच वह नहर में नहाने के लिए उतरा और नहर की तेज बहाव में बह गया.

इसके बाद मामले की जानकारी परिजनों और वार्डवासियों को दी गई. इसके बाद परिजनों ने आस-पास बच्चे की तलाश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस भी लगातार रेस्क्यू कर रही है. धटना को बीते लगभग 24 घंटे हो गए हैं, लेकिन बच्चे का कोई पता अभी तक नहीं चला है. फिलहाल पुलिस अभी भी बच्चे की तालाश में जुटी है.

Intro:भाटापारा - भाटापारा में कल दोपहर समय भाटापारा शाखा नहर में नहाने के दौरान 10 वर्षीय बालक डूबा , 24 घंटे होने को है लेकिन बालक का कोई पता नही,संत कंवर राम वार्ड निवासी मेश्राम परिवार से है बच्चा , पुलिस बच्चे को ढूंढने के लिए कर रही रेस्क्यू , मामला भाटापारा शहर थाना अंतर्गत का हैBody:भाटापारा - भाटापारा के मध्य से भाटापारा साखा नहर निकली है जो बरसात मौसम के चलते उफान पर तेज गति से बह रही है , जहां कल रविवार सन्तकंवर राम वार्ड के निवासी मेश्राम परिवार जो कि एक महाराष्ट्रीयन परिवार है उस परिवार का 10 वर्षीय बच्चा जो भाटापारा शाखा नहर के किनारे खेल रहा था और अचानक लगभग दोपहर के 3 बजे से 4 बजे के बीच नहर में नहाने के लिए उतर गया जो नहर के तेज बहाव में तैर नही पाया और बहाव के साथ डूब कर बह गया , जिसकी जानकारी परिजनों एवम वार्ड वासियो को लगने के बाद आस पास तलाश किया गया ,लेकिन बच्चा नही मिला जिसके बाद शहर थाना पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस बच्चे को ढूढने में लग गई लेकिन 24 घंटे पूरे होने को है मगर बच्चे का कोई पता नही चला है, पुलिस आज सुबह से ही गोताखोरों को नहर में उतार बच्चे को तलाशने में लगी है ,लेकिन सफलता अब भी नही मिल पाई है। बच्चे का नाम दीपक मेश्राम बताया जा रहा है । ये मामला शहर थाना अंतर्गत का मामला है । पुलिस अभी खोजबीन में लगी हुई है ।



Conclusion:N
Last Updated : Sep 30, 2019, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.