बलौदाबाजार: राहुल गांधी ने बलौदाबाजार में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया. राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने साल 2018 में कांग्रेस पर भरोसा किया और वोट दिया. कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा किया. सरकार बनने के दो घंटे के भीतर ही किसानों का करोड़ों का कर्ज माफ किया गया.
-
LIVE: जननायक श्री @RahulGandhi जी की विशाल जनसभा, बलौदाबाजार #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस https://t.co/zL7gXHqsxO
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: जननायक श्री @RahulGandhi जी की विशाल जनसभा, बलौदाबाजार #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस https://t.co/zL7gXHqsxO
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023LIVE: जननायक श्री @RahulGandhi जी की विशाल जनसभा, बलौदाबाजार #छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस https://t.co/zL7gXHqsxO
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 15, 2023
राहुल गांधी ने गरीबों को पैसा देने का किया वादा: कांग्रेस ने 2014 में न्याय योजना का वादा किया था. छत्तीसगढ़ सरकार ने यह वायदा भी पूरा किया. भूपेश सरकार ने न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 26 लाख किसानों के खाते में 23 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं. छत्तीसगढ़ में आत्मानंद स्कूल के जरिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था की गई है. केजी टू पीजी मुफ्त शिक्षा की भी व्यवस्था है. मोदी अडाणी को पैसा देते हैं, कांग्रेस गरीबों को पैसे देगी, उनके लिए अच्छी व्यवस्था करेंगे.
''बीजेपी चाहती है कि गरीब अंग्रेजी न सीखें. गरीब बच्चे आगे न बढ़ें. कांग्रेस कहती है हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही छत्तीसगढ़ी भी सीखो. यह बीजेपी और कांग्रेस की सोच में फर्क है.'' -राहुल गांधी
छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने का किया वादा: राहुल गांधी ने यह भी कहा कि, "छत्तीसगढ़ में किसानों की नींव मजबूत हो गई है. धान के लिए सही रेट मिलता है. किसानों का कर्ज भी खत्म हो गया है. अब किसानों को अगले लेवल पर ले जाना है. राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि केंद्र में 2024 में कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाएंगे."
''छत्तीसगढ़ का किसान सीधा अपना माल हिंदुस्तान में नहीं बल्कि अमेरिका, जापान, जर्मनी में बेचेगा. उसे हिंदुस्तान का नहीं बल्कि दुनिया का रेट मिलेगा. यह हमारा प्लान है.'' -राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जितना पैसा मोदी, अडाणी को देते हैं, उतना पैसा कांग्रेस सरकार गरीबों को देगी. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ''असली राजनीति किसानों, मजदूरों, गरीबों की मदद करना है.''
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का बुधवार को अंतिम दिन है. यहीं कारण है कि सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं.