भाटापारा/बलौदाबाजार : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में देरी से परेशान अभ्यर्थियों ने भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि चयन होने के बाद भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा रही है. इसे कोरोना काल में लंबित कर दिया गया था, लेकिन वर्तमान में कोई सुध लेने वाला नहीं है.
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 9 मार्च 2019 को विज्ञापन के माध्यम से 14,580 पद जिसमें व्याख्याता,शिक्षक, व्यायाम शिक्षक और सहायक शिक्षक के पद पर भर्ती निकाली गई थी. जिसकी परीक्षा विभिन्न चरणों में आयोजित की गई और परिणाम भी अलग-अलग तिथि को आए. इस भर्ती में व्याख्याता पद के चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण का कार्य नंवबर महीने में पूरा कर लिया गया था.
बाकी पदों के चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण 18 जनवरी से 27 जनवरी तक कराया गया. यह भर्ती प्रकिया कोरोनाकाल को देखते हुए अभी तक लंबित है. लेकिन अब स्थितियां सामान्य होने के बाद जब सभी शासकीय कार्य संचालित हो रहे हैं. लेकिन इस भर्ती प्रकिया का कोई सुध लेने वाला नहीं और भर्ती प्रक्रिया शुरू भी नहीं हो रही है.
पढ़ें-बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर रमन सिंह का कांग्रेस पर वार, राहुल गांधी और बघेल सरकार को घेरा
विधायक ने दिया आश्वासन
चयनित अभ्यर्थियों का सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं. इस विषय को लेकर भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया है. पदों की भर्ती प्रकिया जल्द शुरू करने के लिए भाटापारा विकास खंड के चयनित अभ्यर्थियों ने शिवरतन शर्मा से मुलाकात की. विधायक शिवरतन शर्मा ने अभ्यर्थियों को उनकी बात शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.