बलौदाबाजार: भाटापारा में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका है. पूर्ण शराब बंदी, बेरोजगारी भत्ता, सीएम हाउस के सामने युवक की आत्मदाह की कोशिश सहित राज्य सरकार की वादा खिलाफी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमा-झटकी भी हुई. सीएम के पुतले में लगी आग को बूझाने के दौरान पुलिस के हाथ भी जल गए.
युवक ने सीएम हाउस के सामने की थी आत्मदाह की कोशिश
बता दें कि 29 जून को राजधानी रायपुर में एक बेरोजगार युवक ने सीएम हाउस के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. आत्मदाह की कोशिश करने वाले का नाम हरदेव सिन्हा है, जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने पहुंचा था, लेकिन उसकी मुलाकात नहीं हो सकी. जिससे परेशान होकर उसने परिसर में ही खुद को आग के हवाले कर दिया. वहां मौजूद सुरक्षा में लगे जवानों ने उन्हें बचा लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे लेकर बीजेपी के लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और प्रदेश की राज्य सरकार का विरोध किया जा रहा है. इस मामले में राज्य सरकार को घेरते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्यजनक घटना है. युवक ने अपनी परेशानी के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर उसने आत्मदाह की कोशिश की.
पढ़ें-सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की घटना को कौशिक ने बताया दु:खद, जांच की मांग
धरमलाल कौशिक ने कहा कि इस घटना पर राज्य सरकार को संज्ञान लेना चाहिए कि युवक के सामने जान देने की नौबत क्यों आ गई. इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. बताया जा रहा है कि युवक घर में खाने के लिए राशन नहीं था. पड़ोसी से मिले चावल से घर का गुजारा हो रहा था.
पढ़ें- जगदलपुर : BJYM ने फूंका सीएम भूपेश बघेल का पुतला, सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप
30 जून को जशपुर और जगदलपुर में भी भाजपा युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जगदलपुर में BJYM ने बीजेपी कार्यालय के पास और गोल बाजार चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. पुलिस बल के मौके पर मौजूद रहने के बावजूद, BJYM के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने में कामयाब रहे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं जशपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सीएम का पुतला दहन किया, लेकिन इस दौरान एक कार्यकर्ता और 2 पुलिसकर्मी झुलस गए. जलते हुए पुतले में अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़क दिया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.