बलौदाबाजार: बीजेपी नेता भक्ति यादव की हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गार्डन चौक पर चक्काजाम कर दिया है. आपसी रंजिश में कुछ लोगों ने बीजेपी नेता की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. बलौदाबाजार एसडीओपी सुभाष दास ने 6 आरोपियों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इधर बीजेपी ने बलौदाबाजार बंद का आह्वान किया है.
'शाहरुख खान' और उसके साथी पर लगा हत्या का आरोप, दोनों फरार
लोहिया नगर वार्ड नंबर 17 में पार्षद चुनाव में बीजेपी से प्रत्याशी रहे भक्ति यादव पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था .घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों और परिजनों ने घायल हालत में भक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बीजेपी नेता की मौत के बाद से ही बलौदाबाजार नगर में तनाव के हालात बन गए हैं. बता दें कि, हत्या के आरोपी शाहरुख खान और इकबाल खान घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार थे, जिन्हे उनके 4 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
धारदार हथियार से किया था 14 जगह वार
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भरत साहू ने बताया कि बीजेपी नेता को शनिवार रात 9 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया मृतक के शरीर में आरोपियों ने 14 जगह पर धारदार हथियार से वार किया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम
भक्ति यादव के मौत के बाद से बीजेपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर दिया है. साथ ही नगर के सभी शराब दुकान भी बंद करा दिए गए हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर में बंद का आह्वान किया है.