बलौदा बाजार: बलौदा बाजार से बीजेपी के नव निर्वाचित भाजपा विधायक टंकराम वर्मा ने मीडिया से साथ बीजेपी दफ्तर में बातचीत की. मीडिया से बातचीत में बलौदा बाजार सीट से जीते टंकराम वर्मा ने कहा कि जो भी वादे हमने जनता से चुनाव के दौरान किए थे. जनता से किए सभी वादों को बीजेपी हर हाल में पूरा करेगी.
विधायक ने कहा कि सरकार बदल चुकी है ये बात प्रशासन भी जान ले किसी भी कार्यकर्ता के साथ अगर बदतमीजी हुई तो पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. टंकराम ने कहा कि जनता ने मुझे चुनकर भेजा है, उनकी शिकायत थी शहर में कई अवैध चखना सेंटर चल रहे हैं जिसपर गुंडे बदमाश जमे रहते हैं. विधायक ने दावा किया कि हम ऐसे चखना सेंटर को बंद करवा कर दम लेंगे.
जीत का श्रेय जनता को: बीजेपी के जिला दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते हुए विधायक ने जीत का श्रेय जनता को दिया. विधायक ने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज हम विधायक बने हैं. जनता जब भी हमें आवाज देगी हम उसके काम के लिए खड़े हो जाएंगे. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों की बड़ी दिक्कत है, हमारी कोशिश होगी कि हम सड़कों को ठीक कराएं जहां जरुरत होगी वहां नई सड़कों का भी नर्माण किया जाएगा.
कार्यकर्ताओं से बदसलूकी अब बर्दाश्त नहीं होगी: विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खूब अन्याय हुआ. बीजेपी कार्यकर्ताओं को थाने से लेकर बाहर तक प्रताड़ित किया गया. अब सरकार बदल गई है. जनता के साथ अन्यायपूर्ण और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. टंकराम वर्मा ने कहा कि जिले में जो भी लंबित काम पड़े हैं उन कामों को समय पर पूरा करवाना अब पार्टी की पहली प्राथमिकता है. जनता ने हमे विकास के लिए वोट दिया है हम विकास के रास्ते पर चलेंगे.