बलौदाबाजार: जिले के लोहिया नगर वार्ड में एक बीजेपी नेता की निर्मम हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने बीजेपी नेता भक्ति यादव की चाकू से गोद कर हत्या कर दी है. घटना की जानकारी लगते ही बलौदाबाजार पुलिस और एसडीओपी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. वहीं भाजपा नेता आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग रहे हैं.
लोहिया नगर वार्ड नंबर 17 में पार्षद चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी रहे भक्ति यादव की दो युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद से दोनों युवक फरार हो गए हैं. घटना कि जानकारी मिलते ही परिजनों और आस पास के लोगों ने घायल अवस्था में भक्ति यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां भाजपा नेता की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद से बलौदाबाजार नगर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.
बलौदाबाजार: कामगारों को 6 महीने से नहीं मिला है भुगतान, नोडल अधिकारी से की शिकायत
दोनों आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी
बलौदाबाजार एसडीओपी सुभाष दास ने बताया कि हत्या में दो युवकों का नाम सामने आ रहा है, जिसमें एक का नाम शाहरुख खान और दूसरे का इकबाल खान है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 5 टीम गठित की गई है. दोनों आरोपियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. साथ ही पुलिस ने बीजेपी के सभी समर्थकों को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
बलौदाबाजार: सालभर से नहीं मिला वृध्दा पेंशन, बुजुर्ग महिलाओं ने जपं CEO से की शिकायत
14 जगह धारदार हथियार से किया था वार
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भरत साहू ने बताया कि बीजेपी नेता को 9 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद डॉक्टर ने जांच करते ही उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शरीर में आरोपियों ने 14 जगह धारदार हथियार से वार किया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है.
रविवार को बलौदाबाजार बंद का आह्वान
बलौदाबाजार बजरंग दल के नेता अभिषेक तिवारी और नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल ने इस निर्मम हत्या की निंदा की है. साथ ही रविवार को बलौदाबाजार शहर बंद का आह्वान भी किया है. वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह के अफवाह में ना आएं, जो दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.