ETV Bharat / state

बीजेपी पर जमकर बरसे भूपेश बघेल, कहा- सवाल पूछना अपराध तो मैं अपराधी

भूपेश बघेल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 'रमन सरकार में भ्रष्टाचार हुआ और सभी योजनाओं और कामों में कमीशन खोरी की गई'. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार कमीशन खोरों की सरकार है'.

बलौदा बाजार में भूपेश बघेल
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Mar 31, 2019, 12:29 PM IST

वीडियो.
बलौदा बाजार: जिले के लोहारी में आयोजित हुए असंगठित मजदूरों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार को कमीशन खोरों की सरकार बता डाला. भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं है जिसे रमन सिंह ने ठगा नहीं, सभी को रमन सिंह ने ठगा है.


भूपेश बघेल ने कहा कि 'एक लुटेरा यहां और दूसरा लुटेरा केंद्र में है. मोदी कहते थे कि विदेश से काला धन ले आऊंगा 15-15 लाख रुपए सबके के खाते में जमा करूंगा. अच्छे दिन मोदी के थे, चौकीदार के नाक के नीचे से विजय मालया 9000 करोड़ लेकर भाग गया, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी भाग गया, जिसका पता ही नहीं है'.


पीएम को लेकर कही ये बात
बघेल ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी से सवाल करेंगे तो देशद्रोही कहलाते हैं और आरएसएस वालों से सवाल करते हैं तो धर्मद्रोही कहलाते हैं. लेकिन प्रजातंत्र में 5 साल में चुनाव आता है, इस चुनाव में सवाल पूछे जाते हैं, नरेंद्र मोदी हम सवाल पूछेंगे, सवाल पूछना यदि अपराध है तो समझ लो भूपेश बघेल भी अपराधी है.'


बीजेपी को बताया कमीशन खोरी की सरकार
भूपेश बघेल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 'रमन सरकार में भ्रष्टाचार हुआ और सभी योजनाओं और कामों में कमीशन खोरी की गई'. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार कमीशन खोरों की सरकार है'. रमन सिंह ने सभी कामों में कमीशन खोरी की है चाहे वो साइकिल बांटने की योजना हो, चप्पल बांटने की योजना हो या बच्चों के यूनिफॉर्म बांटने की योजना, सभी जगह रमन सिंह ने कमीशन खोरी की है.


बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 'रमन सिंह ने सभी को ठगा है, वो कहते थे कि किसानों को बोनस देंगे, आदिवासियों को जर्सी गाय देंगे, आदिवासियों को पक्की नौकरी देंगे, ये सब कहां है, शिक्षाकर्मियों को कहा था कि सरकार बनते ही नियमितीकरण करुंगा'.

वीडियो.
बलौदा बाजार: जिले के लोहारी में आयोजित हुए असंगठित मजदूरों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार को कमीशन खोरों की सरकार बता डाला. भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं है जिसे रमन सिंह ने ठगा नहीं, सभी को रमन सिंह ने ठगा है.


भूपेश बघेल ने कहा कि 'एक लुटेरा यहां और दूसरा लुटेरा केंद्र में है. मोदी कहते थे कि विदेश से काला धन ले आऊंगा 15-15 लाख रुपए सबके के खाते में जमा करूंगा. अच्छे दिन मोदी के थे, चौकीदार के नाक के नीचे से विजय मालया 9000 करोड़ लेकर भाग गया, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी भाग गया, जिसका पता ही नहीं है'.


पीएम को लेकर कही ये बात
बघेल ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी से सवाल करेंगे तो देशद्रोही कहलाते हैं और आरएसएस वालों से सवाल करते हैं तो धर्मद्रोही कहलाते हैं. लेकिन प्रजातंत्र में 5 साल में चुनाव आता है, इस चुनाव में सवाल पूछे जाते हैं, नरेंद्र मोदी हम सवाल पूछेंगे, सवाल पूछना यदि अपराध है तो समझ लो भूपेश बघेल भी अपराधी है.'


बीजेपी को बताया कमीशन खोरी की सरकार
भूपेश बघेल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 'रमन सरकार में भ्रष्टाचार हुआ और सभी योजनाओं और कामों में कमीशन खोरी की गई'. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार कमीशन खोरों की सरकार है'. रमन सिंह ने सभी कामों में कमीशन खोरी की है चाहे वो साइकिल बांटने की योजना हो, चप्पल बांटने की योजना हो या बच्चों के यूनिफॉर्म बांटने की योजना, सभी जगह रमन सिंह ने कमीशन खोरी की है.


बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 'रमन सिंह ने सभी को ठगा है, वो कहते थे कि किसानों को बोनस देंगे, आदिवासियों को जर्सी गाय देंगे, आदिवासियों को पक्की नौकरी देंगे, ये सब कहां है, शिक्षाकर्मियों को कहा था कि सरकार बनते ही नियमितीकरण करुंगा'.

Intro:बलौदा बाजार के लोहारी पहुंचे असंगठित मजदूर के सम्मेलन में भूपेश बघेल ने रमन सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा उन्होंने अपने भाषण में रमन सरकार में हुए भ्रष्टाचार और सभी योजनाओं और कामों में कमीशन खोरी की बात कही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कमीशन खोरो की सरकार है रमन सिंह ने सभी कामों में कमीशन खोरी की है चाहे वह साइकिल बांटने की योजना हो या चप्पल बांटने की योजना या हो बच्चों के यूनिफॉर्म बांटने की योजना सभी जगह रमन सिंह ने कमीशन खोरी की है।। वही रमन सिंह कहते थे कि वे वहीं रमन सिंह ने सभी को ठगा है रमन सिंह कहते थे कि किसानों के बोनस देंगे आदिवासियों को जर्सी गाय देंगे आदिवासी को पक्का नौकरी देंगे यह सब कहां है मैं शिक्षाकर्मी को कहा था कि सरकार बनते ही नियमितीकरण करूंगा ऐसा कोई सगा नहीं है जिसे रमन सिंह ने ठगा नहीं हूं सभी को रमन सिंह ने ठगा है।।


वही एक लुटेरा यहां और दूसरा लुटेरा केंद्र में है मोदी कहते थे कि विदेश से काला धन ले आऊंगा 15 15 लाख सबके के खाते में जमा करूंगा कहां है अच्छे दिन मोदी के थे मुझे प्रधानमंत्री नहीं मुझे चौकीदार बनाओ और चौकीदार के नाक के नीचे से विजय मालिया 9000 करोड़ लेकर भाग गए मेहुल चौक से भाग गया हीरा मोती भाग गए इसका पता नहीं हैं

वहीं नोटबंदी के बाद आज तक नरेंद्र मोदी ने यह नहीं बताया है कि कितना रुपए जमा हुआ है लेकिन सवाल करेंगे तो राष्ट्रद्रोह देशद्रोही कहलाते हैं।। नरेंद्र मोदी से सवाल करते हैं तो देशद्रोही और आर एस एस वालों से सवाल करते हैं तो धर्मद्रोही कहलाते है।। लेकिन प्रजातंत्र में 5 साल में चुनाव आता है इस चुनाव में सवाल पूछे जाते हैं नरेंद्र मोदी हम सवाल पूछेंगे ।।
सवाल पूछना यदि अपराध है तो समझ लो भूपेश बघेल भी अपराधी है।।


Body:स्टेज से भाषण देते हुए


Conclusion:
Last Updated : Mar 31, 2019, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.