भूपेश बघेल ने कहा कि 'एक लुटेरा यहां और दूसरा लुटेरा केंद्र में है. मोदी कहते थे कि विदेश से काला धन ले आऊंगा 15-15 लाख रुपए सबके के खाते में जमा करूंगा. अच्छे दिन मोदी के थे, चौकीदार के नाक के नीचे से विजय मालया 9000 करोड़ लेकर भाग गया, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी भाग गया, जिसका पता ही नहीं है'.
पीएम को लेकर कही ये बात
बघेल ने कहा कि 'नरेंद्र मोदी से सवाल करेंगे तो देशद्रोही कहलाते हैं और आरएसएस वालों से सवाल करते हैं तो धर्मद्रोही कहलाते हैं. लेकिन प्रजातंत्र में 5 साल में चुनाव आता है, इस चुनाव में सवाल पूछे जाते हैं, नरेंद्र मोदी हम सवाल पूछेंगे, सवाल पूछना यदि अपराध है तो समझ लो भूपेश बघेल भी अपराधी है.'
बीजेपी को बताया कमीशन खोरी की सरकार
भूपेश बघेल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 'रमन सरकार में भ्रष्टाचार हुआ और सभी योजनाओं और कामों में कमीशन खोरी की गई'. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार कमीशन खोरों की सरकार है'. रमन सिंह ने सभी कामों में कमीशन खोरी की है चाहे वो साइकिल बांटने की योजना हो, चप्पल बांटने की योजना हो या बच्चों के यूनिफॉर्म बांटने की योजना, सभी जगह रमन सिंह ने कमीशन खोरी की है.
बघेल ने रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 'रमन सिंह ने सभी को ठगा है, वो कहते थे कि किसानों को बोनस देंगे, आदिवासियों को जर्सी गाय देंगे, आदिवासियों को पक्की नौकरी देंगे, ये सब कहां है, शिक्षाकर्मियों को कहा था कि सरकार बनते ही नियमितीकरण करुंगा'.