रायपुर: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के शपथ लेते ही नई सरकार का गठन हो गया है. जिसके बाद पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. बलौदाबाजार जिले में अधिकारियों-कर्मचारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ है. जिसमें 5 निरीक्षकों और 31 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है. पुलिस विभाग द्वारा जारी लिस्ट में निरीक्षक, उप निरीक्षक और आरक्षक तक के अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के पुलिस विभाग में भी तबादले की सुगबुगाहट तेज हो गई है.
5 निरीक्षक समेत 31 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम आने के बाद से जिले में पुलिस विभाग का यह पहला तबादला है. इस आदेश में 5 निरीक्षक, 1 उप निरीक्षक, 6 सहायक उपनिरीक्षक, 10 प्रधान आरक्षक, 12 आरक्षक और 2 महिला आरक्षकों के नाम शामिल है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के चौथे सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ ली. सीएम विष्णुदेव साय के शपथ लेते ही नई सरकार का गठन हो गया है. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद से ही नई सरकार एक्शन में दिख रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा मंत्रालय पहुंचे और कार्यभार ग्रहण किया. जिसके बाद नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक बुलाई गई. जिसमें कई अहम मसौदों पर मुहर लगाया गया है.