बलौदाबाजार: कसडोल थाना में पदस्थ दो आरक्षकों को अवैध उगाही करना भारी पड़ गया है. कसडोल थाना में पदस्थ आरक्षक अनुराग कोसरिया और लोरिक शांडिल्य पर काम करवाने की एवज में पैसा लेने का आरोप लगा था. पीड़ितों की शिकायत पर बलौदाबाजार एसएसपी दीपक कुमार झा ने दोनों आरक्षकों पर कार्रवाई की और उन्हें लाइन अटैच कर दिया है.
आरक्षकों पर अवैध उगाही के आरोप: कसडोल थाना क्षेत्र के मनबोध और इंद्र कुमार शर्मा ने एसएसपी दीपक कुमार झा से इस संबंध में लिखित शिकायत की थी. पीड़ित मनबोध साहू ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी पर कसडोल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित धारा 376 की धारा नहीं लगाया. पुलिस ने आरोपी से लेनदेन कर सामान्य 151 की धारा लगाकर छोड़ दिया. साथ ही बेटी को तलाशने के एवज में पहले 3000 की मांग की गई. फिर बेटी को लाने के बाद दस हजार की मांग की.
खुद को एसपी का खास बताकर की अवैध उगाही: आरक्षक लोरिक शांडिल्य पर आरोप है कि कसडोल थाना क्षेत्र में खुद को एसपी का खास बताकर लगातर अवैध उगाही का काम भी कर रहा था. वह पहले भी एक बार बर्खास्त हो चुका है. दोनों आरक्षकों ने उसके बेटे को जेल नहीं भेजने की एवज में पैसों की मांग की थी. जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है.
दोषी आरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन: भाटापारा के एसएसपी दीपक कुमार झा ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए फिलहाल दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच किया है. एसएसपी ने सभी मामलों में जांच कर दोषी आरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.