बलौदाबाजार : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा सोमवार को बलौदाबाजार के कसडोल पहुंची. जहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर निशाना साधा. अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी और भूपेश बघेल ने साल 2018 में जनता से जो वादे किए थे. वो पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में अबकी बार जो दावे किए जा रहे हैं वो कब पूरे होंगे ये कोई नहीं जानता.
आवास योजना से लोगों को किया वंचित : अरुण साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कारण प्रदेश की गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होना पड़ा है. केंद्र सरकार ने आवास योजना की राशि जारी करने के बाद भूपेश सरकार को कई पत्र लिखे. लेकिन केंद्र के किसी भी पत्र का जवाब सरकार ने नहीं दिया.
'हाथ में गंगाजल लेकर साल 2018 में कांग्रेस ने कसमें खाई थीं. साल 2018 में राहुल गांधी ने 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट और शराबबंदी का वादा किया था.आज ये दोनों वादे कहां हैं.राहुल गांधी ने पिछले वादों को पूरा नहीं किया.अब नए झूठ से प्रदेश की जनता को ठगना चाहते हैं.लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता अबकी बार कांग्रेस के छलावे में नहीं आने वाली है.' -अरुण साव,प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी
प्रदेश में कमल खिलाने की अपील : इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए परिवर्तन आवश्यक हैं.छत्तीसगढ़ को कांग्रेस से मुक्त करना हैं. छत्तीसगढ़ में माफिया राज चल रहा हैं, भ्रष्टाचार चल रहा हैं, 5 वर्षों में विकास के काम नहीं हुए जो भाजपा शासन में कार्य हुए उसी कार्य को आज कांग्रेस की सरकार बता रही. विकास को रोकने वाली कांग्रेस को हटाना हैं, छत्तीसगढ़ में कमल का फूल वाली सरकार लाना हैं.
केंद्रीय मंत्री केंद्रीय योजनाओं का किया बखान : आपको बता दें कि कसडोल में प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के साथ केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित बीजेपी के बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने केंद्र की योजनाओं का बखान किया.यात्रा में शामिल होने आई जनता के सामने केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग की चिंता करते हुए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है.