ETV Bharat / state

Arun Sao Attacks on Rahul Gandhi : अरुण साव का राहुल गांधी पर हमला,कहा "झूठ बोलकर जनता को ठग रही कांग्रेस" - Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit

Arun Sao Attacks on Rahul Gandhi बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में अरुण साव ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर हमला बोला है. अरुण साव की माने तो राहुल गांधी और भूपेश बघेल सिर्फ झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. साल 2018 में कांग्रेस ने जो वादे किए थे वो अब तक पूरे नहीं हुए. ऐसे में नई योजनाओं का दावा भी जनता को ठगने वाला है. Balodabazar News

Arun Sao Attacks on Rahul Gandhi
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 25, 2023, 7:52 PM IST

झूठ बोलकर जनता को ठग रही कांग्रेस :अरुण साव

बलौदाबाजार : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा सोमवार को बलौदाबाजार के कसडोल पहुंची. जहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर निशाना साधा. अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी और भूपेश बघेल ने साल 2018 में जनता से जो वादे किए थे. वो पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में अबकी बार जो दावे किए जा रहे हैं वो कब पूरे होंगे ये कोई नहीं जानता.

आवास योजना से लोगों को किया वंचित : अरुण साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कारण प्रदेश की गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होना पड़ा है. केंद्र सरकार ने आवास योजना की राशि जारी करने के बाद भूपेश सरकार को कई पत्र लिखे. लेकिन केंद्र के किसी भी पत्र का जवाब सरकार ने नहीं दिया.

'हाथ में गंगाजल लेकर साल 2018 में कांग्रेस ने कसमें खाई थीं. साल 2018 में राहुल गांधी ने 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट और शराबबंदी का वादा किया था.आज ये दोनों वादे कहां हैं.राहुल गांधी ने पिछले वादों को पूरा नहीं किया.अब नए झूठ से प्रदेश की जनता को ठगना चाहते हैं.लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता अबकी बार कांग्रेस के छलावे में नहीं आने वाली है.' -अरुण साव,प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी

प्रदेश में कमल खिलाने की अपील : इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए परिवर्तन आवश्यक हैं.छत्तीसगढ़ को कांग्रेस से मुक्त करना हैं. छत्तीसगढ़ में माफिया राज चल रहा हैं, भ्रष्टाचार चल रहा हैं, 5 वर्षों में विकास के काम नहीं हुए जो भाजपा शासन में कार्य हुए उसी कार्य को आज कांग्रेस की सरकार बता रही. विकास को रोकने वाली कांग्रेस को हटाना हैं, छत्तीसगढ़ में कमल का फूल वाली सरकार लाना हैं.

Rahul Gandhi Accused PM Modi: बिलासपुर में राहुल गांधी ने खेला ओबीसी कार्ड, पीएम मोदी पर ओबीसी वर्ग के साथ छल का लगाया आरोप, जातिगत जनगणना की मांग
Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit: कांग्रेस रिमोट दबाती है तो जनता को पैसा मिलता है, मोदी बटन दबाते हैं तो पब्लिक सेक्टर प्राइवेट हो जाता है: राहुल गांधी
Rahul Gandhi Bilaspur Visit: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, रेल या सड़क मार्ग से जा सकते हैं बिलासपुर, ग्रामीण आवास योजना करेंगे लॉन्च

केंद्रीय मंत्री केंद्रीय योजनाओं का किया बखान : आपको बता दें कि कसडोल में प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के साथ केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित बीजेपी के बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने केंद्र की योजनाओं का बखान किया.यात्रा में शामिल होने आई जनता के सामने केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग की चिंता करते हुए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है.

झूठ बोलकर जनता को ठग रही कांग्रेस :अरुण साव

बलौदाबाजार : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा सोमवार को बलौदाबाजार के कसडोल पहुंची. जहां बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर निशाना साधा. अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी और भूपेश बघेल ने साल 2018 में जनता से जो वादे किए थे. वो पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में अबकी बार जो दावे किए जा रहे हैं वो कब पूरे होंगे ये कोई नहीं जानता.

आवास योजना से लोगों को किया वंचित : अरुण साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कारण प्रदेश की गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित होना पड़ा है. केंद्र सरकार ने आवास योजना की राशि जारी करने के बाद भूपेश सरकार को कई पत्र लिखे. लेकिन केंद्र के किसी भी पत्र का जवाब सरकार ने नहीं दिया.

'हाथ में गंगाजल लेकर साल 2018 में कांग्रेस ने कसमें खाई थीं. साल 2018 में राहुल गांधी ने 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट और शराबबंदी का वादा किया था.आज ये दोनों वादे कहां हैं.राहुल गांधी ने पिछले वादों को पूरा नहीं किया.अब नए झूठ से प्रदेश की जनता को ठगना चाहते हैं.लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता अबकी बार कांग्रेस के छलावे में नहीं आने वाली है.' -अरुण साव,प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी

प्रदेश में कमल खिलाने की अपील : इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए परिवर्तन आवश्यक हैं.छत्तीसगढ़ को कांग्रेस से मुक्त करना हैं. छत्तीसगढ़ में माफिया राज चल रहा हैं, भ्रष्टाचार चल रहा हैं, 5 वर्षों में विकास के काम नहीं हुए जो भाजपा शासन में कार्य हुए उसी कार्य को आज कांग्रेस की सरकार बता रही. विकास को रोकने वाली कांग्रेस को हटाना हैं, छत्तीसगढ़ में कमल का फूल वाली सरकार लाना हैं.

Rahul Gandhi Accused PM Modi: बिलासपुर में राहुल गांधी ने खेला ओबीसी कार्ड, पीएम मोदी पर ओबीसी वर्ग के साथ छल का लगाया आरोप, जातिगत जनगणना की मांग
Rahul Gandhi Chhattisgarh Visit: कांग्रेस रिमोट दबाती है तो जनता को पैसा मिलता है, मोदी बटन दबाते हैं तो पब्लिक सेक्टर प्राइवेट हो जाता है: राहुल गांधी
Rahul Gandhi Bilaspur Visit: राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा, रेल या सड़क मार्ग से जा सकते हैं बिलासपुर, ग्रामीण आवास योजना करेंगे लॉन्च

केंद्रीय मंत्री केंद्रीय योजनाओं का किया बखान : आपको बता दें कि कसडोल में प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के साथ केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित बीजेपी के बड़े नेता मौजूद थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने केंद्र की योजनाओं का बखान किया.यात्रा में शामिल होने आई जनता के सामने केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग की चिंता करते हुए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.