बलौदाबाजार: आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस सभी विधानसभाओं में संकल्प शिविर का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रही है. बूथ स्तर से लेकर सेक्टर अध्यक्ष को चुनावी फॉर्मूला समझा रही है. इस क्रम में रविवार को बलौदाबाजार जिले के तीन विधानसभा कसडोल, बलौदाबाजार और भाटापारा में भी संकल्प शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें सीएम भूपेश बघेल पहुंचे. पार्टी वर्कर में जोश भरते हुए सीएम बघेल ने इस बार की लड़ाई भाजपा के साथ ही ईडी और आईटी से होना बताया. सीएम बघेल ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अभी से जी जान लगाकर चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया. साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनावी संकल्प भी दिलाने का काम किया. हालांकि सीएम के आरोपों को लेकर अभी तक भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ईडी छापे के लिए तैयार रहें कांग्रेस कार्यकर्ता-बघेल: छत्तीसगढ़ में लगातार ईडी के छापे को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, "सिर्फ कांग्रेसी के घर ही छापा पड़ेगा. पाटन में कार्यकर्ताओं को ईडी के फोन जा रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता छापे के लिए हमेशा तैयार रहें. क्योंकि इस बार लड़ाई अकेले भाजपा से नहीं, ईडी और आईटी से भी है. इसलिए लड़ाई बूथ स्तर पर लड़नी होगी."
मनी लांड्रिंग केस की जांच नहीं हो रही. रतन जोत मामले में जांच नहीं हुई. लाखों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ. चावल और राशन कार्ड घोटाले की जांच ईडी नहीं कर रही. शौचालय तक का पैसा भाजपा सरकार खा गई. 13 लाख शौचालय नहीं बना. 1500 करोड़ का घोटाला किया. इसकी जांच ईडी और आईटी नहीं कर रही. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
'यह छ्त्तीसगढ़ की अस्मिता बचाने की है लड़ाई': सीएम बघेल ने कहा कि, "किसानों के खाते में सीधा लाभ जा रहा है. हम इस साल 2650 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदेंगे. सरकार का खजाना छत्तीसगढ़ की जनता के लिए है. आवास के लिए भाजपा ने हल्ला मचाया तो हमने सर्वे कराया. आज से आवास योजना चालू नहीं है, राजीव गांधी जी के समय से है. मांग के बाद भी जनगणना नहीं कराए तो हमने सामाजिक आर्थिक जनगणना कराया. एसईसीएल की खदान अडानी को दे दिया गया. बैलाडीला की खदान भी अडानी को दी गई. यह छत्तीसगढ़ की अस्मिता को बचाने के लिए लड़ाई है."
भाजपा की सरकार के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सबको ठगने का काम किया. भाजपा ने अपने कार्यकाल में नसबंदी कांड, चावल कांड, मोबाइल कांड से केवल लूटने का काम किया. अब प्रदेश के कोयला खदान पर अडानी की नजर है, जिसको देने का काम किया जा रहा है. लेकिन ये कांग्रेस की सरकार बीच में है. खदान अडानी को नहीं दिया जाएगा. -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
भाजपा ने बस्तर को जलता हुआ छोड़ दिया था-दीपक बैज: पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, "भाजपा के लोग ईडी के द्वारा कांग्रेस के सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, न तो कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले हैं और न हीं सरकार डरने वाली है. 15 सालों से बस्तर जल रहा था. भाजपा की सरकार ने इसे जलता छोड़ दिया लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर को सुलझा कर खुशहाल बना दिया."
भाजपा ने बस्तर पर बुलडोजर चलाया, बेरोजगारों पर बुलडोजर चलाया. लेकिन आज कांग्रेस सरकार के राज में बस्तर के लोग निर्भीक होकर स्कूल, अस्पताल, थाना और तमाम विभागों में पहुंचकर अपना काम कर रहें है. भाजपा ने 15 साल झूठ बोलकर सरकार चलाया लेकिन आज भूपेश बघेल ने किसानों को उनका हक देने का काम किया है. -दीपक बैज, पीसीसी अध्यक्ष
संकल्प शिविर में कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनावी तैयारी में जुटने का संकल्प दिलाया. वहीं सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर की मौजूदगी में हर मोर्चे पर भाजपा से लड़ाई जारी रखने की आह्वान किया. हालांकि कांग्रेस की ही तर्ज पर भाजपा भी चुनावी तैयारी और बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं ट्रेनिंग देने में जुटी है.