बलौदा बाजार: अर्जुनी में भारत संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी विधायक टंकराम वर्मा को भी शामिल होना था, लेकिन बीजेपी विधायक कार्यक्रम में तब पहुंचे जब कलेक्टर वहां से निकल गए. दरअसल शनिवार को अर्जुनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में विधायक के अलावा कलेक्टर को भी पहुंचना था. कलेक्टर चंदन कुमार पीएम के कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े थे लिहाजा वो कार्यक्रम में देर से पहुंचे. कलेक्टर ने आते ही कार्यक्रम में पहुंचे हितग्राहियों को सामान बांटना शुरु कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब विधायक आ जाएं तो उनकी मौजूदगी में ही सामान बांटा जाएं. इस बात से नाराज होकर कलेक्टर मौके से निकल गए.
कलेक्टर निकल गए तब विधायक पहुंचे: जैसे ही कार्यक्रम को छोड़कर कलेक्टर मौके मौके से निकले वैसे ही विधायक का काफिला कार्यक्रम में पहुंचा. विधायक टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम में आने के बाद हितग्राहियों को समान का वितरण किया गया. विधायक के आने से पहले ही कलेक्टर के कार्यक्रम छोड़कर चले जाने की बात ग्रामीणों को खटक रही है. कार्यक्रम को लेकर पहले से तय था कि कार्यक्रम में कलेक्टर और विधायक दोनों की मौजूदगी में सामान का वितरण ग्रामीणों को बीच होना है.
ये है असली मामला: दरअसल बीते दिनों बीजेपी विधायक टंकराम वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था कि चुनाव के दौरान जिन अधिकारियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाया है उनको छोड़ा नहीं जाएगा. चुनाव प्रचार के दौरान आरोप था कि बीजेपी कार्यकर्ता जब नारी वंदन योजना का फार्म भरवा रहे थे तो कलेक्टर ने उनको ऐसे करने से रोक दिया था. कई कार्यकर्ताओं को पकड़कर थाने भी लाया गया था. बाद में जमानत पर बीजेपी कार्यकर्ता छूटे थे. विधायक टंकराम वर्मा का कहना था कि भूपेश बघेल सरकार के इशारे पर कलेक्टर ने कार्रवाई की थी. अपने प्रेस कांफ्रेंस में विधायक टंकराम वर्मा ने यहां तक कहा था कि अब सरकार बदल गई है. अधिकारी अगर फिर से उनके कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करेंगे तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे.