ETV Bharat / state

सांप और बिच्छू के साथ पढ़ने को मजबूर नौनिहाल, दहशत का माहौल

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 6:35 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 7:02 PM IST

बिलाईगढ़ ब्लाक का एक मात्र सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन गोदाम बन कर रह गया हैं,बच्चे सांप और बिच्छू के साथ पढ़ने को मजबूर है.

सांप और बिच्छू के साथ पढ़ने को मजबूर बच्चे

बलौदाबाजार : राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था पर करोड़ो खर्च करने की बात कहती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों की हालत साबित करती है कि सरकारी दावे सिर्फ हाथी के दांत की तरह होते हैं.

बिलाईगढ़ ब्लाक का एक मात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल की पढ़ाई से प्रभावित होकर परिजनों ने अपने बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया था. पिछले सत्र की तुलना में इस साल छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है. वर्तमान में कक्षा पहली से सातवीं तक कुल 92 बच्चे अध्ययनरत है.

एक मात्र सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन बना गोदाम

बच्चों और परिजनों में दहशत का माहौल

छात्र-छात्राओं ने बताया कि 'स्कूल में पिछले कई साल से बीईओ कार्यालय का समान पड़ा हुआ है. जिससे बच्चों को बैठने में परेशानी हो रही हैं. समानों से स्कूल के कमरों मे दीमक लग गई है. कमरा जहरीले कीड़ों का घर हो गया हैं, स्कूल में सांप बिच्छू निकल रहे हैं. स्कूल में हैंडपम्प तो है, लेकिन साफ पानी नही होने से स्कूली बच्चे अपने घर से पानी लाकर पीने को मजबूर हैं'. बच्चों और परिजनों में दहशत का माहौल है.

अधिकारी नही दे रहे ध्यान

शिक्षकों का कहना है कि 'शिक्षा विभाग के अधिकारीओं से कई बार शिकायत की गई पर विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है. परेशान होकर शाला विकास समिति के सदस्यों ने समस्या की लिखित शिकायत बिलाईगढ़ एसडीएम के. एल. सोरी से की हैं'. परिजनों ने स्कूल की स्थिति में जल्द सुधार नही होने पर कलेक्टर और मंत्री से शिकायत करने की बात कही है.

बलौदाबाजार : राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था पर करोड़ो खर्च करने की बात कहती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों की हालत साबित करती है कि सरकारी दावे सिर्फ हाथी के दांत की तरह होते हैं.

बिलाईगढ़ ब्लाक का एक मात्र इंग्लिश मीडियम स्कूल की पढ़ाई से प्रभावित होकर परिजनों ने अपने बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया था. पिछले सत्र की तुलना में इस साल छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है. वर्तमान में कक्षा पहली से सातवीं तक कुल 92 बच्चे अध्ययनरत है.

एक मात्र सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन बना गोदाम

बच्चों और परिजनों में दहशत का माहौल

छात्र-छात्राओं ने बताया कि 'स्कूल में पिछले कई साल से बीईओ कार्यालय का समान पड़ा हुआ है. जिससे बच्चों को बैठने में परेशानी हो रही हैं. समानों से स्कूल के कमरों मे दीमक लग गई है. कमरा जहरीले कीड़ों का घर हो गया हैं, स्कूल में सांप बिच्छू निकल रहे हैं. स्कूल में हैंडपम्प तो है, लेकिन साफ पानी नही होने से स्कूली बच्चे अपने घर से पानी लाकर पीने को मजबूर हैं'. बच्चों और परिजनों में दहशत का माहौल है.

अधिकारी नही दे रहे ध्यान

शिक्षकों का कहना है कि 'शिक्षा विभाग के अधिकारीओं से कई बार शिकायत की गई पर विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है. परेशान होकर शाला विकास समिति के सदस्यों ने समस्या की लिखित शिकायत बिलाईगढ़ एसडीएम के. एल. सोरी से की हैं'. परिजनों ने स्कूल की स्थिति में जल्द सुधार नही होने पर कलेक्टर और मंत्री से शिकायत करने की बात कही है.

Intro:बलौदाबाजार :- जिले के बिलाईगढ ब्लाक का एक मात्र सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन बीईओ कार्यालय का गोदाम बन कर रह गया है. जहां स्कूल भवन मे सर्प और बिच्छू का बसेरा है। जिससे बच्चे व पालको मे दहशत का माहौल है। यह पूरा मामला बीईओ कार्यालय के समीप सरकारी स्कुल बिलाईगढ का है। जहां एक वर्ष पूर्व 18 ही बच्चे थे. लेकिन पढ़ाई के स्तर को देखते हुए आज कक्ष पहली से सातवीं कक्ष तक में कुल 92 बच्चे अध्ययन रत है. और चार शिक्षक पदस्थ हैं।Body:यह इंग्लिश मीडियम स्कूल की पढाई से प्रभावित होकर पालको ने अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना चालू कर दिये है. और पिछले सत्र के बजाय इस वर्ष बच्चो की संख्या बढी है. वही पलको ने अगर 2 दिन के अंदर साफ सफाई नही किया तो अपने बच्चो को स्कूल नही भेजने की बात कही हैं. यह स्कुल मे कई वर्षों से एक कमरे मे बीईओ कार्यालय का समान पड़ा हुए है. और बच्चो को बैठाने मे परेशानी का सामना करना पढ रहे है. साथ ही जाम समानो से स्कूल कमरे मे रखे समानो मे दीमक लग गये है. और बदबू आने लगी है. वही सर्प बिच्छू की कमरे मे टिला बन गये हैं. जहां स्कूल मे सर्प बिच्छू निकल रहे हैं। जिससे बच्चो व पालको मे दहशत का माहौल है । शिक्षको व्दारा शिक्षा विभाग के अधिकारीओ को कई बार अवगत कराये जा चूके है. पर शिक्षा विभाग के अधिकारी व्दारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है।और सामनो को वहाँ से हटाया नही जा रहे है। जिससे परेशान हो कर शाला विकास समिति के सदस्यों ने इस बात कि लिखित शिकायत बिलाईगढ़ एस डी एम के एल सोरी को किये है.वही स्कुल में जो हैंडपम्प तो है, लेकिन साफ पानी नही देने से स्कूली बच्चे अपने घर या बीईओ ऑफिस से पानी लाकर पीने पर मजबूर हैं.


Conclusion:इधर पालको ने स्कूल की स्थिति सुधार नही होने पर कलेक्टर, मंत्री से शिकायत करने की बात कही है। अब देखने वाली बात यह होगा कि शिकायत मिलने के बाद अब एसडीएम साहब क्या कार्रवाई करते है।


बाईट:-(1)छात्रा

बाईट:-(2)छात्रा

बाईट:-(3) यज्ञ कुमार - पालक( नीले शर्ट)

बाईट:-(4)केएल सोरी - एसडीएम बिलाईगढ (चेयर में बैठे है)
Last Updated : Jul 27, 2019, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.