बलौदा बाजार: सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक नल-जल योजना को घर-घर तक पहुंचाने का काम छत्तीसगढ़ के गांवों में चल रहा है. सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को शुद्व पेयजल मिले. लेकिन बलौदाबाजार ब्लाॅक में इस योजना का बुरा हाल है. लगभग दो-तीन साल पहले शुरू हुए इस कार्य में एक भी पंचायत में कार्य पूरा नहीं हो सका है. इसकी वजह से लोगों के घरों तक नल जल नहीं पहुंच सका है. योजना के तहत गांव-गांव में पानी टंकी का निर्माण से लेकर पाइप लाइन विस्तार के साथ सभी घरों मे नल जल का कनेक्शन किया जाना है. लेकिन विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से निर्माण कार्य में लेटलतीफी, स्तरहीन सामग्री का इस्तेमाल और घटिया निर्माण का खेल चल रहा है.
ठेकेदार कर रहे मनमानी : बलौदाबाजार ब्लाॅक के ग्राम सिरियाडीह, ताराशिव, करदा, मुण्डा, अहिल्दा सहित अनेक गांव में नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन का विस्तारीकरण और पानी टंकी निर्माण का काम चल रहा है. ठेकेदार इसके लिए सड़कों की खुदाई कर रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ मरम्मत नहीं की जा रही . रोड की खुदाई करके रोड में ही मिट्टी बिखेर दी जाती है.जिसके कारण बारिश में सड़क में कीचड़ बन जाता है.
ये भी पढ़ें- रोड क्रॉस कर रहे युवक को ट्रक ने रौंदा, रहवासियों ने ट्रक में लगाई आग
सीसीरोड को तोड़कर हो रहा निर्माण : अहिल्दा के ग्रामीण और पूर्व सरपंच टोपराम साहू ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि ''अपने कार्यकाल में ग्राम अहिल्दा में अनेक वार्ड में सीसी रोड बनाये थे, जिसे नल-जल योजना के नाम पर पूरे सीसी रोड को तोड़ दिया जा रहा है . इसके बाद मरम्मत भी नहीं किया जा रहा है. पिछले दो दिनों से हो रही हल्की बारिश में ही गड्ढों में पानी भर गया है.'' अब ग्रामीणों ने ठेकेदार से रोड की मरम्मत करने की मांग की है. मरम्मत सही समय पर नहीं होने पर ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत करने की बात कह रहे हैं.