बलौदाबाजार-भाटापारा : जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम बगार में निर्माणाधीन चेक डेम में सरपंच पर आरोप लगे हैं.ऐसा कहा जा रहा है कि सरपंच ने तकनीकी सहायक से मिलकर बिना स्वीकृति के घटिया काम करवाया है. जिसकी शिकायत पंच और ग्रामीणों ने एसडीएम और जनपद सीईओ से की है.
क्या है ग्रामीणों का आरोप : शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि '' ग्राम के शिवनाला में चेक डेम निर्माण कार्य शिवघाट के पास महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत हो रहा है. काम की लागत राशि 14.59 लाख रूपये है. लेकिन ये काम सरपंच खुद प्रस्ताव बनाकर करवा रहा है.जबकि मनरेगा का काम ग्राम सभा के अनुमोदन के बिना नहीं होता. सरपंच नियम विरुद्ध कार्य करवा रहा है.
इसके अलावा कार्य स्थल का निरीक्षण किये बिना ही तकनीकी सहायक ने पेपर तैयार कर दिया है. इस नाले में पहले से 04 चेक डेम निर्मित है. जिसकी दूरी बन रहे नए चेकडेम से 50 से 100 मीटर के बीच है.'' वहीं दूसरी तरफ सरपंच ने नियमानुसार कार्य होने के साथ मस्टररोल में कार्य नहीं करने वाले मजदूरों का नाम काटने की बात कही है.
अधिकारी भी नहीं दे रहे सही जवाब : इस मामले में कसडोल SDM भूपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि '' सीईओ को जांच के लिए कहा गया है. ग्रामीण चेकडेम निर्माण की शिकायत लेकर पहुंचे थे.रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'' वहीं दूसरी ओर कसडोल जनपद पंचायत CEO हिमांशु वर्मा ने कहा ''जांच के बाद कार्रवाई होगी.''
ये भी पढ़ें- नल जल योजना ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत
चेकडेम कोई काम का नहीं: गांव वालों की माने तो इस गांव में बांध की दरकार थी ना कि चेक डेम की.गांव में पहले से ही चार चेक डेम हैं.ऐसे में एक नया चेकडेम बनाकर कोई फायदा नहीं होगा. वहीं ग्रामीणों ने सरपंच पर ये भी आरोप लगाए हैं कि मनरेगा के काम में परिवार के लोगों को शामिल करके लाभ पहुंचाया गया है.फर्जी मस्टररोल भरकर घटिया काम करवाया जा रहा है.