ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में 19 दिन बाद रविवार को 1 हजार 489 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

बलौदाबाजार में लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर 18+ के लिए कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) की शुरुआत रविवार से हो गई. जिले में पिछले 19 दिनों से 18+ वालों का वैक्सीनशन पूरी तरह से ठप था. रविवार को कुल 1,489 लोगों को कोविशील्ड (Covishield) का पहला डोज लगाया गया.

Corona vaccination once again started after 19 days in Balodabazar
बलौदाबाजार में 19 दिन बाद कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:03 AM IST

बलौदाबाजार: जिले में लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत रविवार से हुई. पिछले 19 दिनों से 18+ वालों का वैक्सीनेशन पूरी तरह से ठप था. टीके की कमी के चलते पूरे जिले में वैक्सीनशन नहीं हो रहा था. जिले में 17 मई के बाद आज फिर से वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिली है, क्योंकि इससे पहले युवा वैक्सीनशन का सिर्फ इंतजार ही कर रहे थे, लेकिन शनिवार को जिले में 3000 डोज आने की खबर से युवा खुश दिखे. जिले में रविवार को टोटल 1,489 लोगों को कोविशील्ड का पहला डोज लगाया गया.

बलौदाबाजार में 19 दिन बाद कोरोना वैक्सीनेशन फिर से शुरू


पहले दिन ही आधे वैक्सीन खत्म

लंबे इंतजार के बाद जिले के वैक्सीनशन सेंटरों में एक बार फिर से रौनक देखने को मिली. जिले में कोविशील्ड के 3000 डोज आने की खुशी में युवा सुबह 9 बजे से ही वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए थे. सब चाह रहे थे कि वैक्सीन लग जाए. हालांकि चिंता की बात यह है कि जिले को केवल 3000 डोज ही दिए गए हैं. जिसमें से 1,489 डोज लगाया जा चुका है. ऐसे में बाकी लोगो के लिए वैक्सीन कब आएगी, इसका अभी कुछ भी पता नहीं है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग जल्द ही वैक्सीन मिलने की बात कह रहा है.

छत्तीसगढ़ में 2 महीने बाद रविवार को मिले एक हजार से कम कोरोना मरीज


दूसरा डोज लगवाने के लिए दी आंदोलन की चेतावनी


हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ी मुश्किल से 18+ वालों के वैक्सीनशन की शुरुआत हुई थी. जिले में 7 मई से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. जिसमें से ज्यादातर लोगों को पहला डोज को-वैक्सीन का लगाया गया था. सरकार के आदेश के अनुसार, कोवैक्सीन वालों को 28 दिनों के बाद दूसरा डोज लगना है. अवधि पूरी भी हो चुकी है. उसके बाद भी जिले में दूसरे डोज के लिए टीके की कमी है, ऐसे में कई जगहों पर दूसरी डोज के लिए इंतजार कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर भूपेश सरकार का प्रबंधन खराब: रमन सिंह

बलौदाबाजार: जिले में लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत रविवार से हुई. पिछले 19 दिनों से 18+ वालों का वैक्सीनेशन पूरी तरह से ठप था. टीके की कमी के चलते पूरे जिले में वैक्सीनशन नहीं हो रहा था. जिले में 17 मई के बाद आज फिर से वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिली है, क्योंकि इससे पहले युवा वैक्सीनशन का सिर्फ इंतजार ही कर रहे थे, लेकिन शनिवार को जिले में 3000 डोज आने की खबर से युवा खुश दिखे. जिले में रविवार को टोटल 1,489 लोगों को कोविशील्ड का पहला डोज लगाया गया.

बलौदाबाजार में 19 दिन बाद कोरोना वैक्सीनेशन फिर से शुरू


पहले दिन ही आधे वैक्सीन खत्म

लंबे इंतजार के बाद जिले के वैक्सीनशन सेंटरों में एक बार फिर से रौनक देखने को मिली. जिले में कोविशील्ड के 3000 डोज आने की खुशी में युवा सुबह 9 बजे से ही वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए थे. सब चाह रहे थे कि वैक्सीन लग जाए. हालांकि चिंता की बात यह है कि जिले को केवल 3000 डोज ही दिए गए हैं. जिसमें से 1,489 डोज लगाया जा चुका है. ऐसे में बाकी लोगो के लिए वैक्सीन कब आएगी, इसका अभी कुछ भी पता नहीं है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग जल्द ही वैक्सीन मिलने की बात कह रहा है.

छत्तीसगढ़ में 2 महीने बाद रविवार को मिले एक हजार से कम कोरोना मरीज


दूसरा डोज लगवाने के लिए दी आंदोलन की चेतावनी


हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ी मुश्किल से 18+ वालों के वैक्सीनशन की शुरुआत हुई थी. जिले में 7 मई से वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. जिसमें से ज्यादातर लोगों को पहला डोज को-वैक्सीन का लगाया गया था. सरकार के आदेश के अनुसार, कोवैक्सीन वालों को 28 दिनों के बाद दूसरा डोज लगना है. अवधि पूरी भी हो चुकी है. उसके बाद भी जिले में दूसरे डोज के लिए टीके की कमी है, ऐसे में कई जगहों पर दूसरी डोज के लिए इंतजार कर रहे लोगों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है.

छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर भूपेश सरकार का प्रबंधन खराब: रमन सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.