बलौदाबाजार: जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन के फॉलो नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके तहत जिले के सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारी, नगरीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई बीते दो दिनों से लगातार जारी है.
जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ आम लोग बेहद लापरवाही बरत रहे हैं. इसकी लगातार शिकायत भी हो रही है. वहीं जिला प्रशासन लोगों से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील भी कर रहा है. बावजूद इसके लोग कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
वसूला जा रहा है जुर्माना
कलेक्टर और एसपी के सख्त निर्देश के बावजूद भी सुधार नहीं होने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों और मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:-पंचायत सचिव को डाटने के आरोप पर विधायक शिवरतन शर्मा ने दी सफाई
188 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
जिले के सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारी, नगरीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर चालानी कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत अब तक करीब 14 हजार 970 रुपये वसूला गया है. अब तक शहर में मास्क न लगाने वाले 188 के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 5 मामलों में 800 रुपये का जुर्माना लगाई है. वहीं महामारी एक्ट के तहत 2 मामले में 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पढ़ें:-सप्रे शाला मैदान का मुद्दा पहुंचा राजभवन, निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग