ETV Bharat / state

नमक की कमी की अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई: प्रवीण तिवारी - नमक का भरपूर स्टाॅक

लॉकडाउन में लोग अलग-अलग तरह की अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे ही भाटापारा में नमक की कमी की अफवाह फैल गई, जिसके बाद राशन दुकानों में लोग भारी मात्रा में नमक खरीदने पहुंच रहे हैं. सूचना पर तहसीलदार प्रवीण तिवारी ने दुकानों में छापा मार कर कार्रवाई की बात कही है.

Rumor over salt shortage
नमक की कमी पर उड़ी अफवाह
author img

By

Published : May 12, 2020, 1:20 PM IST

Updated : May 13, 2020, 7:46 AM IST

बलौदा बाजार: लॉकडाउन के बीच जिला और उसके आसपास के क्षेत्रों में नमक की कमी होने की अफवाह उड़ रही है. लोग नमक खरीदने थोक और किराना की फुटकर दुकानों पर टूट पड़े हैं. वहीं नमक की कालाबाजारी की खबरें लगातार आ रही हैं. तहसीलदार प्रवीण तिवारी ने इसे लेकर दो दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ी हैं.

अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई होगी

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक लोग नमक लेने थोक और किराना दुकानों में उमड़ पड़े हैं और भारी मात्रा में नमक खरीद रहे हैं. मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि क्षेत्र में नमक की कमी होने की अफवाह आग की तरह फैल चुकी है. जिसके कारण लोग 20 से 30 पैकेट नमक एक साथ खरीद कर स्टाॅक कर रहे हैं. वहीं नमक की कमी की खबर फैलने से कालाबाजारी भी सामने आई है. कई स्थानों से खबर मिली है कि 10 रुपये का नमक पैकेट 80 रुपये तक बेचा जा रहा है. वहीं कई किराना दुकानों में नमक खरीदने के लिए अफरा तफरी मची हुई है. स्थिति यह है कि मौका मिलने पर लोग नमक की लूटमारी करने से भी पीछे नहीं हटे हैं.

पत्तागोभी से कोरोना फैलने की अफवाह, किसान भुगत रहे खामियाजा

अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई

नमक की कमी की इस अफवाह ने सोशल डिस्टेंस और लाॅकडाउन के नियमों की धज्जियां भी उड़ा दी है. वहीं प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर तहसीलदार और पुलिस अधिकारी ने अनाज मंडी के पास राजा ट्रेडर्स और शिवम किराना स्टोर्स में छापामार कार्रवाई की.

सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

जहां तहसीलदार ने दुकान संचालकों पर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं अफवाह फैलने के सोर्स की तलाश कर उस पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है. तहसीलदार ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों से बचें. राज्य में नमक का भरपूर स्टाॅक है, किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है. इस तरह की अफवाह फैलाने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बलौदा बाजार: लॉकडाउन के बीच जिला और उसके आसपास के क्षेत्रों में नमक की कमी होने की अफवाह उड़ रही है. लोग नमक खरीदने थोक और किराना की फुटकर दुकानों पर टूट पड़े हैं. वहीं नमक की कालाबाजारी की खबरें लगातार आ रही हैं. तहसीलदार प्रवीण तिवारी ने इसे लेकर दो दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ी हैं.

अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई होगी

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक लोग नमक लेने थोक और किराना दुकानों में उमड़ पड़े हैं और भारी मात्रा में नमक खरीद रहे हैं. मामले की जानकारी लेने पर पता चला कि क्षेत्र में नमक की कमी होने की अफवाह आग की तरह फैल चुकी है. जिसके कारण लोग 20 से 30 पैकेट नमक एक साथ खरीद कर स्टाॅक कर रहे हैं. वहीं नमक की कमी की खबर फैलने से कालाबाजारी भी सामने आई है. कई स्थानों से खबर मिली है कि 10 रुपये का नमक पैकेट 80 रुपये तक बेचा जा रहा है. वहीं कई किराना दुकानों में नमक खरीदने के लिए अफरा तफरी मची हुई है. स्थिति यह है कि मौका मिलने पर लोग नमक की लूटमारी करने से भी पीछे नहीं हटे हैं.

पत्तागोभी से कोरोना फैलने की अफवाह, किसान भुगत रहे खामियाजा

अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई

नमक की कमी की इस अफवाह ने सोशल डिस्टेंस और लाॅकडाउन के नियमों की धज्जियां भी उड़ा दी है. वहीं प्रशासन को इसकी जानकारी मिलने पर तहसीलदार और पुलिस अधिकारी ने अनाज मंडी के पास राजा ट्रेडर्स और शिवम किराना स्टोर्स में छापामार कार्रवाई की.

सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

जहां तहसीलदार ने दुकान संचालकों पर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं अफवाह फैलने के सोर्स की तलाश कर उस पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही है. तहसीलदार ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों से बचें. राज्य में नमक का भरपूर स्टाॅक है, किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है. इस तरह की अफवाह फैलाने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 13, 2020, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.