ETV Bharat / state

Action on Striking Ration Shops : राशन दुकान संचालकों पर कार्रवाई, 18 दुकानों की आईडी सस्पेंड

बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों का संचालन करने वाली कुल 18 हड़ताली सेवा सहकारी समितियों की आईडी को निलंबित किया है. छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधानों के अनुसार कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है.

Action on Striking Ration Shops
बलौदाबाजार में पीडीएस शॉप पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 5:42 PM IST

बलौदाबाजार : शासकीय उचित मूल्य की दुकान में संचालक हर माह पहले हफ्ते में राशन बांटते हैं. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्डधारियों को राशन का वितरण शासन की अति महत्वपूर्ण योजना है. लेकिन 18 राशन की दुकानें हड़ताल करके राशन बांटने में लापरवाही बरत रहीं थी.जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी.जिसके बाद कलेक्टर ने हड़ताली सेवा सहकारी समितियों की 18 आईडी को निलंबित कर दिया.


किन राशन दुकानों में हुई कार्रवाई : कसडोल अनुविभाग के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान कसडोल-2, सेमरिया, कोटक, सर्वा, मल्दा, ठाकुरदिया, अर्जुनी और असनींद को निलंबित किया गया है. इसी तरह भाटापारा अनुविभाग अंतर्गत हथनीपारा, गांधी मंदिर, महासती वार्ड, दतरेंगी, राजाढार, मोपका, भोथीडीह, गाड़ाडीह और पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड की दुकान पर कार्रवाई हुई है.

राशन दुकानों को लेकर बड़ी कार्रवाई : राशनकार्डधारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इनका अटैचमेंट इस प्रकार किया गया है. कसडोल-2 का कसडोल आईडी क्रमांक- 52101304 में, सेमरिया को ग्राम टेमरी में, कोटक को छांछी में, सर्वा को ग्राम भदरा में, मल्दा को मुड़पार में, ठाकुरदिया को बगार में, अर्जुनी को खैरा में, असनींद के दुकानों को मोतीपुर में अटैच कर दिया गया है.

पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी की शिकायत, सक्ती में प्रशासन ने कसा शिकंजा
कोरबा के करतला में राशन दुकान में अवैध वसूली की शिकायत
धमतरी के राशन दुकान में 174 क्विंटल चावल घोटाला

इसी तरह हथनीपारा को परसवानी, गांधी मंदिर को सुरजपुरा, महासती वार्ड को जय अम्बे महिला स्व सहायता समूह और दतरेंगी को जय मां चंद्रहासिनी महिला स्व सहायता समूह के साथ अटैच किया गया है. इसके अलावा राजाढार को जय माता दी महिला स्व सहायता समूह, मोपका को सेवा सहकारी समिति निपनिया, भोथीडीह को आईडी क्रमांक 442009050 में, गाड़ाडीह को नवज्योति महिला स्व सहायता समूह और लच्छनपुर को अमर ज्योति महिला स्व सहायता समूह के साथ अटैच कर दिया गया है. इस पूरी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप है.

बलौदाबाजार : शासकीय उचित मूल्य की दुकान में संचालक हर माह पहले हफ्ते में राशन बांटते हैं. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्डधारियों को राशन का वितरण शासन की अति महत्वपूर्ण योजना है. लेकिन 18 राशन की दुकानें हड़ताल करके राशन बांटने में लापरवाही बरत रहीं थी.जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी.जिसके बाद कलेक्टर ने हड़ताली सेवा सहकारी समितियों की 18 आईडी को निलंबित कर दिया.


किन राशन दुकानों में हुई कार्रवाई : कसडोल अनुविभाग के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान कसडोल-2, सेमरिया, कोटक, सर्वा, मल्दा, ठाकुरदिया, अर्जुनी और असनींद को निलंबित किया गया है. इसी तरह भाटापारा अनुविभाग अंतर्गत हथनीपारा, गांधी मंदिर, महासती वार्ड, दतरेंगी, राजाढार, मोपका, भोथीडीह, गाड़ाडीह और पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड की दुकान पर कार्रवाई हुई है.

राशन दुकानों को लेकर बड़ी कार्रवाई : राशनकार्डधारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इनका अटैचमेंट इस प्रकार किया गया है. कसडोल-2 का कसडोल आईडी क्रमांक- 52101304 में, सेमरिया को ग्राम टेमरी में, कोटक को छांछी में, सर्वा को ग्राम भदरा में, मल्दा को मुड़पार में, ठाकुरदिया को बगार में, अर्जुनी को खैरा में, असनींद के दुकानों को मोतीपुर में अटैच कर दिया गया है.

पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी की शिकायत, सक्ती में प्रशासन ने कसा शिकंजा
कोरबा के करतला में राशन दुकान में अवैध वसूली की शिकायत
धमतरी के राशन दुकान में 174 क्विंटल चावल घोटाला

इसी तरह हथनीपारा को परसवानी, गांधी मंदिर को सुरजपुरा, महासती वार्ड को जय अम्बे महिला स्व सहायता समूह और दतरेंगी को जय मां चंद्रहासिनी महिला स्व सहायता समूह के साथ अटैच किया गया है. इसके अलावा राजाढार को जय माता दी महिला स्व सहायता समूह, मोपका को सेवा सहकारी समिति निपनिया, भोथीडीह को आईडी क्रमांक 442009050 में, गाड़ाडीह को नवज्योति महिला स्व सहायता समूह और लच्छनपुर को अमर ज्योति महिला स्व सहायता समूह के साथ अटैच कर दिया गया है. इस पूरी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.