बलौदा बाजार: चक्रपाणी हाईस्कूल के सामने एक मकान में चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, दो दिन पहले चोरों ने इंडिया कॉलोनी में अशफाक उल्ला खान के घर पर धावा बोलते हुए नकदी समेत जेवर पर हाथ साफ कर दिए थे, जिसकी शिकायत पीड़ित अशफाक उल्ला खान ने सिटी कोटवाली में की थी. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का सामान बरामद कर लिया है.
सिटी कोतवाली थाना पुलिस की इस कार्रवाई से खुश एसडीओपी राजेश जोशी ने सिटी कोटवाली पुलिस को बधाई दी है.