बालौदा बाजार: दो दिन पहले ट्रेनी IPS को धमकी देने के बाद चर्चा में आई कसडोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान विधायक शकुंतला साहू ने सारी हदें पार कर दी. बता दें कि विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो कुछ लोगों को गाली देते दिख रही हैं.
वीडियो में विधायक अपनी मर्यादा भूलते हुए कुछ लोगों को छत्तीसगढ़ी में गाली देती नजर आ रहीं है. दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राकेश वर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता आपस में भीड़ गए. इस दौरान जिला पंचायत परिसर में देखते ही देखते नेता एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसने लगे थे.
विधायक को आया गुस्सा
इसी बीच किसी ने विधायक शकुंतला साहू को अपशब्द कह दिया, इसके बाद विधायक ने अपना आपा खो दिया और अपशब्द कहने वाले पर बरस पड़ीं. विधायक ने युवक पर छत्तीसगढ़ी में अपशब्दों की बौछार कर दी.