बलौदाबाजारः सिमगा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान लोगों ने 'अजीत जोगी अमर रहे' के नारे भी लगाए.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन शुक्रवार को रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया था. जिसके बाद आज अजीत जोगी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए सुबह 10 बजे सागौन बंगला रायपुर से उनके गृह ग्राम जोगीसार ले जाया जा रहा है.
पढ़ेंः-अजीत जोगी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
अजीत जोगी के पार्थिव शरीर को रायपुर-बिलासपुर मार्ग से ले जाया जा रहा है. इस दौरान बलौदाबाजार जिले के सिमगा में पार्टी के कार्यकर्ता और शहरवासी उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े. सभी ने जोगी को अश्रुपूर्ण आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. अजीत जोगी के पार्थिव शरीर के गृहग्राम जोगीसार से गौरेला के पैतृक जोगी निवास पहुंचने के बाद सेनेटोरियम (मरवाही विधानसभा) में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पढ़ेंः-अजीत जोगी के अंतिम संस्कार पर अमित ने कोरोना को लेकर लोगों से की ये अपील
बता दें कि अजीत जोगी को 9 मई को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद वे 20 दिनों तक लगातार मौत से लड़ते रहे और 29 मई शुक्रवार दोपहर को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. अजीत जोगी के निधन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है.