बलौदाबाजार: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 11 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया था, जिसे बढ़ाकर 29 अप्रैल तक कर दिया गया. हालांकि केस में कमी नहीं होते देख अब 6 मई तक जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन में लोगों के घरों से न निकलने के बावजूद संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. बलौदा बाजार जिले में सोमवार को 872 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना से 8 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है.
लॉकडाउन को सोमवार को पूरे 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण की गति बरकरार है. जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन आगे भी लॉकडाउन करने का फैसला ले सकती है. प्रशासन की मानें तो सिर्फ लॉकडाउन ही एक रास्ता है, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है.
872 नए कोरोना संक्रमित मिले
बलौदा बाजार जिले में सोमवार को 2625 लोगों का कोरोना जांच किया गया. इसमें 872 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में सोमवार को 325 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं. 872 नए केस में सबसे ज्यादा 206 मरीज बलौदा बाजार से हैं. 197 मरीज पलारी विकासखंड से, 185 मरीज बिलाईगढ़ विकासखंड से, 122 मरीज भाठापारा विकासखंड से, 114 मरीज कसडोल विकासखण्ड से और 48 मरीज सिमगा विकासखंढ से हैं. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 25 हजार 614 हो गई है. जिनमें से 14 हजार 767 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अभी जिले में 10 हजार 589 मरीज एक्टिव हैं. जिनका इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में सोमवार को 8 व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 258 तक पहुंच गई है.
देश के कई बड़े राज्यों को 'सांसें' दे रहा छत्तीसगढ़, दिन-रात हो रहा ऑक्सीजन प्रोडक्शन
आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और मूल्य नियंत्रण के लिए टीम गठित
बलौदा बाजार में 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के दौरान जिले में आवश्यक सामानों की उपलब्धता एवं मूल्य निगरानी के लिए सभी 6 विकासखण्डों में 6 टीम बनाई गई है. इस टीम में तहसील के खाद्य निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं नगरीय निकाय के राजस्व निरीक्षक को शामिल किया गया है. ये टीम रोजमर्रा की उपयोग की जरूरी चीजें जैसे-खाद्यान्न, दाल, तेल, शक्कर, नमक, आलू, प्याज आदि की उपलब्धता और बाजार कीमत की रोजाना मॉनिटरिंग करेंगे और जिला प्रशासन को जानकारी देंगे. लॉकडाउन की तीसरी बार नई तारीख मिलने से आम जनता को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए मुश्किलें न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा जरूरी सामानों की पूर्ति के लिए इस टीम का गठन किया गया है. इससे पहले लोगों को जरूरी सामानों के लिए घर से निकलना पड़ता था. जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ रहा था. अब जब उनको घर पहुंच सेवा मिलेगी तो संक्रमण को और बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी.