ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में 75 मरीजों की पुष्टि - new corona positive patients found in Balodabazar

बलौदाबाजार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को 75 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 510 हो गई है, जिनका इलाज बलौदाबाजार के कोविड-19 अस्पताल और कोरोना केयर सेंटर्स में जारी है.

75 new corona positive patients found in balodabazar
बलौदाबाजार में कोरोना का कहर जारी
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:25 AM IST

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 75 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 9 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना से अब तक 1 हजार 252 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 735 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. सोमवार को मिले नए मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 510 हो गई है, जिनका इलाज जिले के कोविड अस्पताल सहित विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स में जारी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में सोमवार को 75 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें सबसे ज्यादा 23 पॉजिटिव मरीज कसडोल विकासखंड से हैं. जबकि पलारी से 13 मरीज, बलौदाबाजार से 11 मरीज, भाटापारा और बिलाईगढ़ से 10-10 मिले है. इसी तरह सिमगा विकासखंड से 8 मरीजों की पहचान की गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी

डॉ. सोनवानी ने बताया कि कसडोल शहर के राम सागर पार से 4 मरीज, पारस नगर वार्ड-5 से 3 मरीज, इंदिरा कॉलोनी वार्ड-3 से 1 मरीज और बलार रोड से 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं ग्रामीण इलाके के छेछर वार्ड-11 से 3, चिखली नीचे पारा से 3, कटगी से 3 और डतांग, रामपुर, पिकरी, मटिया, मुड़पार से एक-एक मरीज मिले हैं.

इन क्षेत्रों से मिले कोरोना के मरीज

बलौदाबाजार विकासखंड के अन्तर्गत शहर के मंगलम कॉलोनी से 1, यालेन्ट डिपार्टमेंट से 1, इंदिरा कॉलोनी से 3, समृद्धि कॉलोनी से 1, लवन नगर के वार्ड-1 से 1और अन्य वार्ड से एक मरीज मिले है. इसी तरह ग्रामीण इलाके के दशरमा, सुनसुनिया और बरदा से 1-1 मरीज शामिल हैं. पलारी विकासखंड के पलारी शहर के वार्ड 14 से 4 और वार्ड 1 बस्तिपारा से 1 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र के अमेरा से 3, कोदवा से 2 और तेलासी, बिनौरी और खरतोरा संडी से 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें: फील्ड में काम करने वाले कर्मियों की होगी कोरोना जांच, एक साथ 4 जगहों पर लगेगा शिविर

भाटापारा शहर के स्टेशन वार्ड से 3, सदर बाजार, सिटी थाना, नगरपालिका, महासती वार्ड और सदर वार्ड से 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं सुरखी बस्ती और निपनिया से 1-1 मरीज शामिल हैं. इसी तरह सिमगा के बिजली कॉलोनी और वार्ड-12 से 2-2, हिरमी सुहेला से 2, सुहेला सीएचसी से 1 और हिरमी थाना से 1 मरीज शामिल हैं. बिलाईगढ़ के अंतर्गत नगर के वार्ड-10 से 3, वार्ड-7 से 1, ग्रामीण इलाके में खैरझिटी से 2, रोहिना, पथरिया, लिमतरी और सूती उरकुली से 1-1 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.

बलौदाबाजार : जिले में कोरोना के 75 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 9 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना से अब तक 1 हजार 252 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 735 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. सोमवार को मिले नए मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 510 हो गई है, जिनका इलाज जिले के कोविड अस्पताल सहित विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स में जारी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में सोमवार को 75 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें सबसे ज्यादा 23 पॉजिटिव मरीज कसडोल विकासखंड से हैं. जबकि पलारी से 13 मरीज, बलौदाबाजार से 11 मरीज, भाटापारा और बिलाईगढ़ से 10-10 मिले है. इसी तरह सिमगा विकासखंड से 8 मरीजों की पहचान की गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी

डॉ. सोनवानी ने बताया कि कसडोल शहर के राम सागर पार से 4 मरीज, पारस नगर वार्ड-5 से 3 मरीज, इंदिरा कॉलोनी वार्ड-3 से 1 मरीज और बलार रोड से 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं ग्रामीण इलाके के छेछर वार्ड-11 से 3, चिखली नीचे पारा से 3, कटगी से 3 और डतांग, रामपुर, पिकरी, मटिया, मुड़पार से एक-एक मरीज मिले हैं.

इन क्षेत्रों से मिले कोरोना के मरीज

बलौदाबाजार विकासखंड के अन्तर्गत शहर के मंगलम कॉलोनी से 1, यालेन्ट डिपार्टमेंट से 1, इंदिरा कॉलोनी से 3, समृद्धि कॉलोनी से 1, लवन नगर के वार्ड-1 से 1और अन्य वार्ड से एक मरीज मिले है. इसी तरह ग्रामीण इलाके के दशरमा, सुनसुनिया और बरदा से 1-1 मरीज शामिल हैं. पलारी विकासखंड के पलारी शहर के वार्ड 14 से 4 और वार्ड 1 बस्तिपारा से 1 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र के अमेरा से 3, कोदवा से 2 और तेलासी, बिनौरी और खरतोरा संडी से 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पढ़ें: फील्ड में काम करने वाले कर्मियों की होगी कोरोना जांच, एक साथ 4 जगहों पर लगेगा शिविर

भाटापारा शहर के स्टेशन वार्ड से 3, सदर बाजार, सिटी थाना, नगरपालिका, महासती वार्ड और सदर वार्ड से 1-1 पॉजिटिव मरीज मिले है. वहीं सुरखी बस्ती और निपनिया से 1-1 मरीज शामिल हैं. इसी तरह सिमगा के बिजली कॉलोनी और वार्ड-12 से 2-2, हिरमी सुहेला से 2, सुहेला सीएचसी से 1 और हिरमी थाना से 1 मरीज शामिल हैं. बिलाईगढ़ के अंतर्गत नगर के वार्ड-10 से 3, वार्ड-7 से 1, ग्रामीण इलाके में खैरझिटी से 2, रोहिना, पथरिया, लिमतरी और सूती उरकुली से 1-1 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.