बलौदाबाजार: दो नाबालिग लड़कियों से गैंग रेप के केस में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. न्यायालय में शासन की ओर से शासकीय अधिवक्ता समीर अग्रवाल ने मजबूत पक्ष रखा. पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों के बीच तिखी बहस के बाद आखिरकर आरोपियों को सजा मिल ही गई.
महिला हेल्प लाइन 181 पर की गई थी शिकायत
थाना पलारी क्षेत्र के दो नाबालिग लडकियों से 30 मई 2020 के रात गैंग रेप की वारदात हुई थी. दो आरोपी अपने गांव घुमाने का झांसा देकर पीड़िताओं को बाहर ले गए. वापस आते समय रास्ते में उनसे छेड़छाड़ करने लगे. रास्ते में अन्य आठ आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. पीड़िताओं ने इसकी शिकायत महिला हेल्प लाइन 181 पर की थी.
महिला सरपंच को जान से मारने की धमकी देने वाला नक्सली गिरफ्तार
24 घंटे के भीतर की गई कार्रवाई
संवेदनशील घटना होने कारण पुलिस अधीक्षक आईकेएलेसेला, अति.रिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल ने कमान संभालते हुये तत्काल टीम बनाकर सभी आरोपियों को 24 घंटे अंदर गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों की गिरफ्तारी 30 जुलाई 2020 को हुई थी.