बलौदाबाजार: जिले में कोरोना संक्रमण (corona infection in Baloda Bazar) की रफ्तार में कमी देखी गई है. बलौदाबाजार में पहले की तुलना में अब कोरोना संबंधित आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है, लेकिन जिले में कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला अब भी जारी है. जिसमें ज्यादातर मौत ग्रामीण इलाकों के मरीजों की हो रही है. जिला प्रशासन इस आंकड़े में काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, बावजूद इसके बलौदाबाजार में बुधवार को 2 मरीजों की मौत हो गई, वहीं 51 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.
![Corona test in Baloda Bazar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12079119_hjld.jpg)
बलौदा बाजार में सोमवार को मिले 56 नए कोरोना मरीज, 2 की मौत
जिले में कोरोना संबंधित आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को जिले में 1,949 लोगों की कोरोना जांच की गई. जिसमें 51 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. बुधवार के आंकड़ों के बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हजार 182 हो गई है. वहीं 74 मरीज डिस्चार्ज होकर लौट गए. लेकिन जिले में अभी भी 1 हजार 77 मरीज एक्टिव (active corona patients in Baloda Bazar) हैं. जिसमें से ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में बुधवार को 2 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक कुल 456 लोगों की मौत हो चुकी है.
![Corona testing data in Baloda Bazar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12079119_jf.jpg)
बलौदाबाजार में 19 दिन बाद रविवार को 1 हजार 489 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
जिले में मंडरा रहा कोरोना संक्रमण का खतरा
बलौदाबाजार जिले में 11 अप्रैल से 13 जून तक लॉकडाउन किया गया है. पहले लॉकडाउन में कोरोना गाइडलाइन को लेकर काफी सख्ती बरती गई थी. जिसके चलते जिले में पॉजिटिविटी दर 42 प्रतिशत से गिरकर 2 प्रतिशत तक आ गई है. लेकिन वर्तमान लॉकडाउन में भारी छूट दी गई है. जिसके कारण बाजारों में काफी भीड़ उमड़ रही है. जिले के लगभग सभी जगहों पर कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जिसके चलते कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा फिर बढ़ गया है, बावजूद इसके प्रशासन लोगों की लापरवाही को नजरअंदाज कर रहा है.