ETV Bharat / state

कसडोल में 50 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर शुरू, कोरोना से जंग में मिलेगी मदद - Number of corona infected patients

कसडोल ब्लॉक में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगे अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक बालक छात्रावास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है. फिलहाल यहां 12 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है.

50-bed-covid-care-center-started
कसडोल ब्लॉक में कोविड केयर सेंटर
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:02 PM IST

बलौदाबाजार: कसडोल में 50 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. ब्लॉक में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगे अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक बालक छात्रावास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है. 3 सितंबर की रात 12 कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मरीजों का इलाज जारी है.

कसडोल में 50 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर

बता दें कि कसडोल विकासखण्ड में गुरुवार को कोरोना का रिकॉर्ड टूटा था. यहां एक ही दिन में 22 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमें 5 मरीज केवल कसडोल नगर से थे. कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 100 मरीजों का कोविड टेस्ट भी हो रहा है. ऐसे में मरीजों के बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कसडोल के बीएमओ डॉक्टर सीएस पैकरा ने बताया की कसडोल विकासखण्ड में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते शासन के निर्देशानुसार छात्रावास को नया कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां फिलहाल 12 मरीजों का इलाज जारी है. कसडोल विकासखण्ड में अबतक 183 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें 77 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज बलौदाबाजार के जिला कोविड अस्पताल और कसडोल के कोविड केयर सेंटर में इलाज जारी है.

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: पिता ने बेटे की कर दी हत्या, घरेलू हिंसा बना कारण

प्रदेश में बढ़ रही मरीजों की संख्या

गुरुवार देर रात तक प्रदेश में कुल 37 हजार 900 से भी ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी थी. आए दिन हजारों संक्रमितों की पहचान हो रही है. कई जिलों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी भी सामने आ रही है. प्रदेश में फिलहाल हालात खराब हैं. गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 2 हजार 284 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

बलौदाबाजार: कसडोल में 50 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. ब्लॉक में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगे अनुसूचित जाति प्री मैट्रिक बालक छात्रावास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया गया है. 3 सितंबर की रात 12 कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मरीजों का इलाज जारी है.

कसडोल में 50 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर

बता दें कि कसडोल विकासखण्ड में गुरुवार को कोरोना का रिकॉर्ड टूटा था. यहां एक ही दिन में 22 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी. जिसमें 5 मरीज केवल कसडोल नगर से थे. कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 100 मरीजों का कोविड टेस्ट भी हो रहा है. ऐसे में मरीजों के बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कसडोल के बीएमओ डॉक्टर सीएस पैकरा ने बताया की कसडोल विकासखण्ड में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते शासन के निर्देशानुसार छात्रावास को नया कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां फिलहाल 12 मरीजों का इलाज जारी है. कसडोल विकासखण्ड में अबतक 183 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें 77 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज बलौदाबाजार के जिला कोविड अस्पताल और कसडोल के कोविड केयर सेंटर में इलाज जारी है.

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: पिता ने बेटे की कर दी हत्या, घरेलू हिंसा बना कारण

प्रदेश में बढ़ रही मरीजों की संख्या

गुरुवार देर रात तक प्रदेश में कुल 37 हजार 900 से भी ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी थी. आए दिन हजारों संक्रमितों की पहचान हो रही है. कई जिलों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की कमी भी सामने आ रही है. प्रदेश में फिलहाल हालात खराब हैं. गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 2 हजार 284 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.