बलौदाबाजार: जिले मे कोरोना का कहर लगातार जारी है. रोजाना बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. मंगलवार को 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. इनमें से सिटी कोतवाली थाने में पांच जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना मरीज मिलने के बाद कोतवाली थाना को सील कर दिया गया है. अब कोतवाली पुलिस का कार्य यातायात शाखा से संचालित किया जाएगा. एसपी आईके एलेसेला ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
सिटी कोतवाली थाना कंटेनमेंट जोन घोषित
जानकारी के मुताबिक थाना सिटी कोतवाली के दो एएसआई, एक प्रधान आरक्षक और दो जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं. एसपी एलेसेला ने आदेश जारी कर कहा कि एहतियात के तौर पर अगामी आदेश तक थाना भवन सिटी कोतवाली बलौदाबाजार को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है.
थाने के अधिकारी-कर्मचारी क्वॉरेंटाइन
संक्रमित मरीज मिलने के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इस अवधि में थाना सिटी कोतवाली का सभी कार्य यातायात थाना से किया जाएगा और थाने का कार्य करने के लिए रक्षित केन्द्र के निरीक्षक आशिक राजपूत को आदेशित किया गया है.
संक्रमितों का आंकड़ा 900 के पार
इसके अलावा बाकी 34 पॉजिटिव मरीज मरीज जिले के अलग-अलग इलाके से पाए गए हैं. साथ ही 25 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जिले में नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 900 के पार पहुंच गया है.
जिले में कोरोना की स्थिति
- अब तक संक्रमित मरीज - 901
- अब तक डिस्चार्ज मरीज - 636
- एक्टिव केस - 261
- कोरोना से मौत - 04