बलौदा-बाजार: लवन क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है. पकड़े गए 5 आरोपियों का मास्टरमाइंड लवन नगर के वार्ड नंबर 7 निवासी भुवन साहू बताया जा रहा है. आरोपी मास्टरमाइंड 7 लाख रुपयों के लूट के मामले में जेल जा चुका है.
लवन, खरतोरा, गिरौदपुरी और पलारी क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं से लवन कसडोल क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था. क्षेत्र में हो रही लागातर लूटपाट की घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. लूटपाट की घटनाओं को रोकना और आरोपियों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी.
सुनसान रास्तों पर चलने वालों को लुटेरे बनाते थे निशाना
लवन पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहली घटना 18 दिसम्बर 2020 को रात लगभग 8 से 9 बजे ग्राम अमोदी के पास हुई. आरोपियों ने बिना नंबर प्लेट के एक बाइक को लूटा था. इसी घटना के बाद से आरोपियों के हौसले बुलंद होते गए और आरोपियों ने एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम दिया.
बलौदाबाजार: शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, 16 पेटी अवैध शराब जब्त
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस को आरोपियों के कसडोल थाना क्षेत्र के पिथौरा रोड सीद्धखोल बाबा जंगल की ओर जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पंहुची. पुलिस को आता देख सभी 6 आरोपी जंगल की ओर भागे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा, लेकिन एक आरोपी भागने में सफल रहा. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द उसे भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
आरोपियों के कब्जे से लूट की 2 बाइक जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 बाइक और एक मोबाइल बरामद किया. जब्त मोबाइल की कीमत 52 हजार बताई जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला उप जेल भेजा गया है.