बलौदाबाजार: जिले में मंगलवार को 856 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें 49 नए मरीज पाए गए हैं. साथ ही 28 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रकार अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार 308 पहुंच गई है. इसमें 783 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. बाकी 517 मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में चल रहा है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि मंगलवार को पहचान में आए 49 मरीजों में सबसे अधिक 27 मरीज कसडोल विकासखंड से हैं. बलौदाबाजार विकासखंड से 14 मरीज, बिलाईगढ़ से 4 मरीज, पलारी से 3 मरीज और भटापारा से 1 मरीज शामिल हैं.
बलौदाबाजार के इन इलाकों से मिले मरीज
बलौदाबाजार शहरी क्षेत्र के अंतर्गत शनि मंदिर, कृष्णायन कॉलोनी, धोबी तालाब वार्ड क्रमांक- 5, पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक-9 और संजय कॉलोनी से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में कोहरौद से 3 मरीज, अर्जुनी से 2 मरीज और सुनसुनिया, रवान अम्बुजा गेस्ट हाउस, खमरिया यदु और फूल चौक सकरी से 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कसडोल के इन इलाकों में पाए गए संक्रमित
बिलाईगढ़ के टुण्डरी से 4 मरीज, भाटापारा के नयागंज वार्ड से 1 मरीज और पलारी विकासखंड के पहन्दा, रोहांसी और गढ़ीडिह से 1-1 कोरोना संक्रमित पाए गए है. कसडोल शहर के वार्ड क्रमांक-5 पारसनगर से 4 मरीज और 1 मरीज तहसील कार्यालय से पॉजिटिव निकले है. ग्रामीण क्षेत्र में कुशभांठा नीचे पारा से 5 मरीज, बम्हनी महामाया चौक से 4 मरीज, चांदनी चौक हसुआ, पचरीपारा कटगी और घासीदास चौक चांटीपाली से 3-3 मरीज, तेंदुभाठा मेन रोड से 2 मरीज, अमोदी और परसपाली से 1-1 मरीज शामिल हैं.