बलौदाबाजार: कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. कोरोना हर दिन एक अलग रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को बलौदाबाजार में 465 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. इसके पहले कोरोना मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंची थी. वहीं एक दिन में कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जिले में 465 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से अकेले बलौदाबाजार विकासखण्ड में 177 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद भाटापारा विकासखण्ड से 98 मरीज, पलारी विकासखण्ड से 85 मरीज, सिमगा विकासखण्ड से 77 मरीज, कसडोल विकासखण्ड से 17 मरीज और बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 11 मरीज शामिल हैं.
तेजी से बढ़ रहा कोरोना
जिले में अभी तक संक्रमितों की कुल संख्या 11 हजार 672 पहुंच चुकी है, जिनमें से 10 हजार 77 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. एक हजार 418 लोग अभी भी एक्टिव हैं. बुधवार को जिले में 4 लोगो की मौत भी हुई है. जिसके बाद जिले में कुल 177 लोगों की मौत कोरोना से दर्ज की जा चुकी है.
कोरोना के नए स्ट्रेन से बच्चों को कैसे बचाएं ?
6 हजार 263 लोगों का हुआ टीकाकरण
बुधवार को 6 हजार 263 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इनमें से 6 हजार 45 लोगों को पहला डोज और 218 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया. सीएमएचओ ने बताया कि 2 हजार 857 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 465 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.