बलौदाबाजार: जिले में एक बार फिर 4 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों की पुष्टि रायपुर एम्स ने सोमवार को की है. इनमें से कई मरीजों में जांच रिपोर्ट आने के पहले ही लक्षण मिले थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इन मरीजों में से एक व्यक्ति पहले से ही डॉक्टरों की निगरानी में जिला कोविड अस्पताल में भर्ती था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है.
सभी को कोविड अस्पताल में किया गया शिफ्ट
दूसरा मरीज पलारी विकासखण्ड के ग्राम संडी का है, जो पिछले कई दिनों से जिला अस्पताल में सर्दी-खांसी की शिकायत को लेकर भर्ती था. जिसका सैंपल रायपुर भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आने के बाद उसे भी जिला कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. तीसरा मरीज कसडोल के ग्राम सुकदा के क्वॉरेंटाइन सेंटर का है.
बलौदाबाजार उपजेल में था कैदी
चौथा मरीज पलारी के ग्राम झिरिया का है, जो एक कैदी है. जिसे 3 दिन पहले ही उपजेल बलौदाबाजार में रखा गया था. हालांकि वह व्यक्ति को कोरोना गाइडलाइन के तहत एक अलग बैरिकेट में रखा गया था.
संबंधित गावों को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित
गांवों में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद संबंधित गावों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है.
कोविड हॉस्पिटल से 5 मरीज डिस्चार्ज
जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खेमराज सोनवानी ने बताया कि सोमवार को जिला कोविड हॉस्पिटल से 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. सभी 5 मरीज ग्राम धाराशिव से है. जिसमें 1 बच्चा, 2 महिला और 2 पुरुष शामिल है. जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 140 पहुंच गई है. जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 63 है. वहीं अबतक 77 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.