ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : भाटापारा में 300 कोरोना योद्धाओं का सम्मान - भाटापारा में कोरोना योद्धाओ का सम्मान

भाटापारा में समिति की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. इसमें मितानिन, स्वास्थ्य कर्मचारी, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी समेत 300 लोग मौजूद थे.

कोरोना योद्धाओ का सम्मान
कोरोना योद्धाओ का सम्मान
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 7:26 PM IST

बलौदाबाजार : भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में मितानिन, स्वास्थ्य कर्मचारी, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी समेत 300 लोग मौजूद थे.

भाटापारा में 300 कोरोना योद्धाओं का सम्मान

निजी संस्था ने उन लोगों का सम्मान किया जिन्होंने कोरोना संकट में शहर की साफ -सफाई का ध्यान रखा. साथ ही उन डॉक्टरों का भी सम्मान किया. जिन्होंने कोरोना मरीजों का इलाज किया. इस कार्यक्रम में वार्ड की मितानिन, सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी और डॉक्टर्स शामिल थे.

पढ़ें : महिलाओं के खिलाफ बयान पर शालिनी राजपूत ने किरणमयी नायक को घेरा, बयान की निंदा की

सम्मान पाकर खुश हैं कोरोना वॉरियर्स

अतिथि ने संस्था के विचारों की तारीफ करते हुये कहा कि, सम्मान के सच्चे हकदारों का सम्मान किया गया है. इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं. वही सफाई कर्मचारी और मितानिनों ने इसे समाज के लिए अच्छा कदम बताया.

कोरोना के मोर्चे पर राहत भरी खबर

छत्तीसगढ़ में दिसंबर महीने में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ा है. प्रदेश में अब तक कुल 2 लाख 54 हज़ार 129 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 2 लाख 32 हजार 715 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अक्टूबर-नवंबर में रिकवरी रेट दिसंबर के मुकाबले कम था. हालांकि खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी यह दावा किया है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 95 प्रतिशत के आसपास रह सकता है.

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 1632 नए मरीजों की पहचान हुई थी. वहीं 1,073 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 18,640 है. प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख पचपन हजार से ज्यादा है.

बलौदाबाजार : भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में मितानिन, स्वास्थ्य कर्मचारी, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी समेत 300 लोग मौजूद थे.

भाटापारा में 300 कोरोना योद्धाओं का सम्मान

निजी संस्था ने उन लोगों का सम्मान किया जिन्होंने कोरोना संकट में शहर की साफ -सफाई का ध्यान रखा. साथ ही उन डॉक्टरों का भी सम्मान किया. जिन्होंने कोरोना मरीजों का इलाज किया. इस कार्यक्रम में वार्ड की मितानिन, सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी और डॉक्टर्स शामिल थे.

पढ़ें : महिलाओं के खिलाफ बयान पर शालिनी राजपूत ने किरणमयी नायक को घेरा, बयान की निंदा की

सम्मान पाकर खुश हैं कोरोना वॉरियर्स

अतिथि ने संस्था के विचारों की तारीफ करते हुये कहा कि, सम्मान के सच्चे हकदारों का सम्मान किया गया है. इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं. वही सफाई कर्मचारी और मितानिनों ने इसे समाज के लिए अच्छा कदम बताया.

कोरोना के मोर्चे पर राहत भरी खबर

छत्तीसगढ़ में दिसंबर महीने में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़ा है. प्रदेश में अब तक कुल 2 लाख 54 हज़ार 129 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब तक 2 लाख 32 हजार 715 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अक्टूबर-नवंबर में रिकवरी रेट दिसंबर के मुकाबले कम था. हालांकि खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी यह दावा किया है कि प्रदेश में रिकवरी रेट 95 प्रतिशत के आसपास रह सकता है.

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 1632 नए मरीजों की पहचान हुई थी. वहीं 1,073 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 18,640 है. प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख पचपन हजार से ज्यादा है.

Last Updated : Dec 13, 2020, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.