ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : 30 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, जिला कोविड हॉस्पिटल से 6 पेशेंट डिस्चार्ज - balodabajar corona update

बलौदाबाजार में बुधवार को 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी मरीज बलौदाबाजार जिले के हैं. फिल्हाल सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

30 new patient of corona found in balodbajar
30 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 11:59 AM IST

बलौदाबाजार : बुधवार की दोपहर जिले में कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि रायपुर एम्स की ओर से की गई है. वहीं 6 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं.

30 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि


बुधवार को मिले सभी मरीज बलौदाबाजार विकासखंड के ही है, जिसमें से 1 मरीज ग्राम अहिल्दा से है. बाकि सभी मरीज लवन एवं धाराशिव से हैं. सभी मरीजों को बलौदाबाजार जिला कोविड हॉस्पिटल में ही भर्ती किया जाएगा. सभी मरीजों को लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बुलेंस रवाना कर दी गई है. सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 170

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिला कोविड हॉस्पिटल से 6 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 170 हो गई है. इसमें एक्टिव मरीज की संख्या 83 है, जबकि 87 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. बता दें कि, पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है.

पढ़ें : महासमुंद: शहर के बीच बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का लोग कर रहे विरोध

बता दें कि, महासमुंद में बीती रात एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति पिथौरा विकासखंड के बम्हनी गांव का है. संक्रमित मरीज ओडिशा से लौटा था.

पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्री से की चर्चा

कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रशासित प्रदेशों के उप-राज्यपालों के साथ कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चर्चा की. इस चर्चा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, कि 'हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.'

प्रधानमंत्री से चर्चा में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव आरपी मंडल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और उप सचिव सौम्या चौरसिया शमिल हुए.

बलौदाबाजार : बुधवार की दोपहर जिले में कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि रायपुर एम्स की ओर से की गई है. वहीं 6 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं.

30 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि


बुधवार को मिले सभी मरीज बलौदाबाजार विकासखंड के ही है, जिसमें से 1 मरीज ग्राम अहिल्दा से है. बाकि सभी मरीज लवन एवं धाराशिव से हैं. सभी मरीजों को बलौदाबाजार जिला कोविड हॉस्पिटल में ही भर्ती किया जाएगा. सभी मरीजों को लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बुलेंस रवाना कर दी गई है. सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 170

जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिला कोविड हॉस्पिटल से 6 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 170 हो गई है. इसमें एक्टिव मरीज की संख्या 83 है, जबकि 87 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. बता दें कि, पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है.

पढ़ें : महासमुंद: शहर के बीच बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का लोग कर रहे विरोध

बता दें कि, महासमुंद में बीती रात एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति पिथौरा विकासखंड के बम्हनी गांव का है. संक्रमित मरीज ओडिशा से लौटा था.

पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्री से की चर्चा

कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रशासित प्रदेशों के उप-राज्यपालों के साथ कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चर्चा की. इस चर्चा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, कि 'हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.'

प्रधानमंत्री से चर्चा में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव आरपी मंडल, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी और उप सचिव सौम्या चौरसिया शमिल हुए.

Last Updated : Jun 17, 2020, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.