ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में मिले 3 नए कोरोना मरीज, हरकत में प्रशासन

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:54 PM IST

बिलाईगढ़ के तीन अलग-अलग इलाकों में 3 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. रायपुर एम्स के डॉक्टर्स के मुताबिक जिले में 3 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

3-new-corona-patients-found-in-balodabazar
कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस रवाना

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के तीन अलग-अलग इलाकों में 3 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. रायपुर एम्स के डॉक्टर्स के मुताबिक जिले में 3 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है. जिला प्रशासन ने बताया कि बिलाईगढ़ अंतर्गत लुकापारा गांव में 2 नए मरीज मिले हैं. वहीं बलौदाबाजार में 1 मरीज की पुष्टि हुई है.

बलौदाबाजार में मिले 3 नए कोरोना मरीज

जिले में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 102 हो गई है, जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 89 है. वहीं 13 लोगों को रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं तीनों मरीजों को बलौदाबाजार कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है. मरीजों के लिए एम्बुलेंस भेजी गई है.

जशपुर: अब जिले में ही होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, तैयार हो रहा कोविड-19 अस्पताल

संक्रमितों के संपर्क में आने से बढ़े केस

मामले में मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि 'रविवार को मिले सभी मरीज पहले दूसरे से संक्रमित हुए हैं. यह सभी मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए हैं, जिससे वह सभी संक्रमित हुए हैं'.

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बिरगांव निगम प्रशासन मुस्तैद, 20 वार्ड में आवाजाही पूरी तरह बंद

छत्तीसगढ़ में 712 एक्टिव केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक 950 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 712 एक्टिव केस हैं और 259 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. शनिवार देर रात प्रदेश में कोरोना के 52 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें AIIMS रायपुर से एक डॉक्टर और लैब टेक्निशियन भी शामिल हैं.

बलौदाबाजार: बिलाईगढ़ के तीन अलग-अलग इलाकों में 3 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. रायपुर एम्स के डॉक्टर्स के मुताबिक जिले में 3 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है. जिला प्रशासन ने बताया कि बिलाईगढ़ अंतर्गत लुकापारा गांव में 2 नए मरीज मिले हैं. वहीं बलौदाबाजार में 1 मरीज की पुष्टि हुई है.

बलौदाबाजार में मिले 3 नए कोरोना मरीज

जिले में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 102 हो गई है, जिसमें एक्टिव मरीज की संख्या 89 है. वहीं 13 लोगों को रायपुर एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं तीनों मरीजों को बलौदाबाजार कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है. मरीजों के लिए एम्बुलेंस भेजी गई है.

जशपुर: अब जिले में ही होगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, तैयार हो रहा कोविड-19 अस्पताल

संक्रमितों के संपर्क में आने से बढ़े केस

मामले में मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि 'रविवार को मिले सभी मरीज पहले दूसरे से संक्रमित हुए हैं. यह सभी मरीज संक्रमितों के संपर्क में आए हैं, जिससे वह सभी संक्रमित हुए हैं'.

कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बिरगांव निगम प्रशासन मुस्तैद, 20 वार्ड में आवाजाही पूरी तरह बंद

छत्तीसगढ़ में 712 एक्टिव केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक 950 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल 712 एक्टिव केस हैं और 259 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. शनिवार देर रात प्रदेश में कोरोना के 52 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें AIIMS रायपुर से एक डॉक्टर और लैब टेक्निशियन भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.