ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में फंसे जांजगीर-चांपा के 24 श्रमिकों को भेजा गया घर

राज्य सरकार ने राज्य के भीतर फंसे हुए श्रमिकों को उनकी इच्छा के अनुरूप गृह जिले और गांव भेजने की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया है. इसी क्रम में बलौदाबाजार में फंसे जांजगीर-चांपा के 24 मजदूरों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया.

24 workers of Janjgir-Champa stranded in Balodabazar were sent home
24 श्रमिकों को भेजा गया घर
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 1:33 PM IST

बलौदाबाजार: लॉकडाउन के कारण बलौदाबाजार में फंसे जांजगीर-चाम्पा जिले के 24 श्रमिकों को आज उनके गांव-घरों के लिये रवाना किया गया. रवाना करने के पहले स्वास्थ्य परीक्षण से संतुष्ट होने के बाद उन्हें यात्री वाहन से भेजा गया है. राज्य सरकार ने राज्य के भीतर फंसे हुए श्रमिकों को उनकी इच्छा के अनुरूप गृह जिले और गांव भेजने की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया है.

24 workers of Janjgir-Champa stranded in Balodabazar were sent home
बलौदाबाजार में फंसे मजदूर अपने घर रवाना

इसी क्रम में जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर एसडीएम और इंसिडेन्ट कमाण्डर लवीना पांडेय ने मज़दूरों के सकुशल घर वापसी के लिए तमाम इंतजाम किए. एसडीएम लवीना पांडेय ने इस विषय में बताया कि बलौदाबाजार तहसील के अंतर्गत ये मजदूर ग्राम ठेलकी में पिछले एक महीने से अस्थाई राहत शिविरों में ठहराए गए थे.

शिविरों में मजदूरों के रहने-खाने की थी व्यवस्था

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत एक ठेकेदार की तरफ से कराए जा रहे नहर लाइनिंग के कार्य में ये मजदूर लगे थे. राहत और आपदा प्रबंधन विभाग ने ठेकेदार के सहयोग से बाकायदा शिविर में इनके लिए खाने-पीने और स्वास्थ्य परीक्षण की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. लाइनिंग कार्य में ये लोग कुली, मिस्त्री, वाहन चालक, सुपरवाइजर आदि विभिन्न कामों में लगे हुए थे. जांजगीर जिले के अंतर्गत ग्राम लच्छनपुर, हनुमन्ता, गिधौरी, कुघरीटार,सकरेली खुर्द, भातमाहुल, सोनगुढ़ा और धमनी ग्राम के मजदूर शामिल हैं.

बलौदाबाजार: लॉकडाउन के कारण बलौदाबाजार में फंसे जांजगीर-चाम्पा जिले के 24 श्रमिकों को आज उनके गांव-घरों के लिये रवाना किया गया. रवाना करने के पहले स्वास्थ्य परीक्षण से संतुष्ट होने के बाद उन्हें यात्री वाहन से भेजा गया है. राज्य सरकार ने राज्य के भीतर फंसे हुए श्रमिकों को उनकी इच्छा के अनुरूप गृह जिले और गांव भेजने की व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को आदेश दिया है.

24 workers of Janjgir-Champa stranded in Balodabazar were sent home
बलौदाबाजार में फंसे मजदूर अपने घर रवाना

इसी क्रम में जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर एसडीएम और इंसिडेन्ट कमाण्डर लवीना पांडेय ने मज़दूरों के सकुशल घर वापसी के लिए तमाम इंतजाम किए. एसडीएम लवीना पांडेय ने इस विषय में बताया कि बलौदाबाजार तहसील के अंतर्गत ये मजदूर ग्राम ठेलकी में पिछले एक महीने से अस्थाई राहत शिविरों में ठहराए गए थे.

शिविरों में मजदूरों के रहने-खाने की थी व्यवस्था

जल संसाधन विभाग के अंतर्गत एक ठेकेदार की तरफ से कराए जा रहे नहर लाइनिंग के कार्य में ये मजदूर लगे थे. राहत और आपदा प्रबंधन विभाग ने ठेकेदार के सहयोग से बाकायदा शिविर में इनके लिए खाने-पीने और स्वास्थ्य परीक्षण की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. लाइनिंग कार्य में ये लोग कुली, मिस्त्री, वाहन चालक, सुपरवाइजर आदि विभिन्न कामों में लगे हुए थे. जांजगीर जिले के अंतर्गत ग्राम लच्छनपुर, हनुमन्ता, गिधौरी, कुघरीटार,सकरेली खुर्द, भातमाहुल, सोनगुढ़ा और धमनी ग्राम के मजदूर शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.