बलौदाबाजार: जिले में चल रहे सघन कोरोना जांच अभियान शिविर के अंतर्गत दूसरे दिन बुधवार को पलारी विकासखंड में मुख्यालय सहित कुल 6 जगहों पर जांच शिविर संपन्न हुआ. इन शिविरों में कुल 477 शासकीय कर्मियों की कोरोना जांच की गई. इनमें से कुल 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष निर्देश और मार्गदर्शन पर सघन जांच शिविर लगाए जा रहे हैं. पलारी विकासखंड के बृजलाल वर्मा शासकीय महाविद्यालय सहित ग्राम पंचायत जर्वे, दातन, रोहांसी, लछनपुर और गिधपुरी पीएचसी में कोरोना जांच शिविर आयोजित किया गया था.
अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे जांच कराने
शिविर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जो लगभग शाम 5 बजे तक चलता रहा. इन शिविरों का लाभ उठाते हुए पलारी विकासखंड के सभी मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया. स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ ने रैपिड एंटीजन टेस्ट और कुछ लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए नमूने लिए. एंटीजन के परिणाम तत्काल बता दिए गए.
477 लोगों का हुआ टेस्ट
एसडीएम लवीना पाण्डेय ने शिविरों के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए थे. बुधवार को कुल 477 टेस्ट में से 340 एंटीजन टेस्ट और 137 आरटीपीसीआर शामिल था, जिसमें पलारी नगर कैम्प में 2, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4, गिधपुरी में 5, रोहांसी में 2 और दतान प में 3 संक्रमित मरीज मिले है.
कोटवार सहित पंचायत सचिव ने भी कराया टेस्ट
इन शिविर में विकासखंड पलारी के नायब तहसीलदार, पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन, आरएईओ, थाना प्रभारी और स्टाफ ने जांच कराया.
मंगलवार को भी किया गया था आयोजन
इससे पहले मंगलवार को बलौदाबाजार विकासखंड के 4 स्थानों में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें 398 शासकीय कर्मियों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें 14 कोरोना संक्रमित पाए गए थे.