ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में रविवार को मिले 155 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - Corona in village of Balodabazar

बलौदाबाजार में कोरोना के आंकड़ों में कमी देखी जा रही है. हालांकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. करीब डेढ़ महीने बाद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोली जाएगी.

Baloda Bazar Corona Update
बलौदाबाजार कोरोना अपडेट
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:18 AM IST

बालौदाबाजार: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है. जिले में रविवार को 155 नए कोरोना संक्रमत मरीजों की पहचान हुई है. 2 लोगों की मौत भी जिले में दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सोमवार से नया लॉकडाउन लागू हो जाएगा. सभी दुकानों और कार्यालयों को छूट के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. करीब डेढ़ महीने बाद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोली जाएंगी. जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए सभी दुकानों को कोविड नियमों के तहत दुकान और ऑफिस संचालन करने का आदेश दिया है. कही भी नियमों का उल्लंघन पाया गया तो जुर्माने के साथ 30 दिनों के लिए सील करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

जिले में 155 नए मरीजों की पुष्टि

बलौदाबाजार जिले में एक्टिव केस की संख्या 3682 हो गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार 348 पहुंच गई है. जिले में 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में आज 2 मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 423 तक पहुंच गई है.

बलौदा बाजार में शनिवार को मिले 199 नए कोरोना मरीज

ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज मिलने से जिला प्रशासन की बढ़ी चिंता

जिले में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही है. मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी गई है, लेकिन चिंता की बात यह है कि शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में अभी भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. जिले की लगभग 60% गांव कोरोना संक्रमित है. जिस पर काबू पाने के लिए प्रशासन लागतार ग्राउंड जीरो में उतर कर काम कर रहा है. हालांकि पहले से गांव में भी कम संक्रमित मिल रहे हैं, लेकिन जिले में 86% मरीज अब भी गांव में ही है. ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

बालौदाबाजार: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है. जिले में रविवार को 155 नए कोरोना संक्रमत मरीजों की पहचान हुई है. 2 लोगों की मौत भी जिले में दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए सोमवार से नया लॉकडाउन लागू हो जाएगा. सभी दुकानों और कार्यालयों को छूट के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. करीब डेढ़ महीने बाद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक दुकान खोली जाएंगी. जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए सभी दुकानों को कोविड नियमों के तहत दुकान और ऑफिस संचालन करने का आदेश दिया है. कही भी नियमों का उल्लंघन पाया गया तो जुर्माने के साथ 30 दिनों के लिए सील करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

जिले में 155 नए मरीजों की पुष्टि

बलौदाबाजार जिले में एक्टिव केस की संख्या 3682 हो गई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हजार 348 पहुंच गई है. जिले में 18 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. मरीजों का इलाज कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में आज 2 मरीजों की मौत भी हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 423 तक पहुंच गई है.

बलौदा बाजार में शनिवार को मिले 199 नए कोरोना मरीज

ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज मिलने से जिला प्रशासन की बढ़ी चिंता

जिले में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही है. मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी गई है, लेकिन चिंता की बात यह है कि शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में अभी भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. जिले की लगभग 60% गांव कोरोना संक्रमित है. जिस पर काबू पाने के लिए प्रशासन लागतार ग्राउंड जीरो में उतर कर काम कर रहा है. हालांकि पहले से गांव में भी कम संक्रमित मिल रहे हैं, लेकिन जिले में 86% मरीज अब भी गांव में ही है. ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.