ETV Bharat / state

मनरेगा के तहत बलौदाबाजार के 126 ग्राम पंचायतों में 13 करोड़ से ज्यादा के काम को मिली मंजूरी - mgnrega

बलौदाबाजार में मनरेगा (MNREGA in Balodabazar) (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत काम स्वीकृत किए गए हैं. जिले के 126 ग्राम पंचायतों में 160 काम के लिए 13 करोड़ 17 लाख 2 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है.

MNREGA in Balodabazar
बलौदाबाजार में मनरेगा
author img

By

Published : May 16, 2021, 5:57 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में लॉकडाउन (Lockdown in Balodabazar) के कारण पिछले डेढ़ महीने से सभी काम बंद है. जिले में ग्रामीणों का पलायन रोकने के लिए शासन-प्रशासन ने मनरेगा के तहत लोगों को गांव में ही रोजगार देने की कवायद शुरू कर दी है. शासन ने श्रमिकों को रोजगार देने के लिए 126 ग्राम पंचायतों में 13 करोड़ से ज्यादा के कार्य की स्वीकृति दी है. जिले में सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है.

बलौदाबाजार के 111 गांवों में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग

सबसे ज्यादा पलारी ब्लॉक में 4.3 करोड़ के काम स्वीकृत
मनरेगा के तहत जिले के बालौदाबाजार ब्लॉक के 9 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 5 लाख रुपए के काम को स्वीकृति मिली है. वहीं भाटापारा के 26 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 20 लाख रुपये के काम स्वीकृत किए गए हैं. बिलाईगढ़ ब्लॉक के 28 ग्राम पंचायतों मे 3 करोड़ 72 लाख रुपए और पलारी ब्लॉक के 40 ग्राम पंचायतों में 4 करोड़ 3 लाख रुपए के काम होंगे. वहीं सिमगा ब्लॉक के 23 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 15 लाख राशि को स्वीकृति दी गई है. सभी जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. इसकी निगरानी भी की जाएगी. नियमों के तहत एक साथ 2-3 काम को शुरू कर वार्ड वार श्रमिकों को बांटा जाएगा. एक परिवार को एक ही जगह काम दिया जाएगा. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर रखना जरूरी होगा.

महासमुंद के निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीज, CMHO कर रहे इंकार

गांवों में कोरोना को रोकने के लिए उठा गए कदम
बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन (Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain) ने रविवार को वर्चुअल रूप से पंचायतों में कार्यरत मनरेगा के सभी तकनीकी सहायकों और पीओ से बातचीत की. कलेक्टर ने मनरेगा के कार्य के साथ जन-जागरुकता कर काम करने के निर्देश दिए. कोरोना संकट से निपटने के लिये जिले मे कार्यरत 78 तकनीकी सहायकों को कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए पहल करने के आदेश दिए गए. इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ ने सभी तकनीकी सहायकों को आदेश जारी कर दिया है. जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की ने सभी तकनीकी सहायकों से गावों को संक्रमण मुक्त बनाने की अपील की है.

लॉकडाउन के दौरान रोजगार में आई तेजी

बलौदाबाजार जिला मई माह में मनरेगा के तहत काम देने के मामले में पहला स्थान हासिल किया है. पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार यह जिला राज्य में पहले स्थान पर पहुंच गया है. जिले में मई माह में मनरेगा के तहत कुल 59 हजार 521 श्रमिकों को रोजगार मिला है. पहला स्थान हासिल करने पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मनरेगा के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है.

बलौदाबाजार: जिले में लॉकडाउन (Lockdown in Balodabazar) के कारण पिछले डेढ़ महीने से सभी काम बंद है. जिले में ग्रामीणों का पलायन रोकने के लिए शासन-प्रशासन ने मनरेगा के तहत लोगों को गांव में ही रोजगार देने की कवायद शुरू कर दी है. शासन ने श्रमिकों को रोजगार देने के लिए 126 ग्राम पंचायतों में 13 करोड़ से ज्यादा के कार्य की स्वीकृति दी है. जिले में सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है.

बलौदाबाजार के 111 गांवों में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल, प्रशासन कर रहा मॉनिटरिंग

सबसे ज्यादा पलारी ब्लॉक में 4.3 करोड़ के काम स्वीकृत
मनरेगा के तहत जिले के बालौदाबाजार ब्लॉक के 9 ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 5 लाख रुपए के काम को स्वीकृति मिली है. वहीं भाटापारा के 26 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 20 लाख रुपये के काम स्वीकृत किए गए हैं. बिलाईगढ़ ब्लॉक के 28 ग्राम पंचायतों मे 3 करोड़ 72 लाख रुपए और पलारी ब्लॉक के 40 ग्राम पंचायतों में 4 करोड़ 3 लाख रुपए के काम होंगे. वहीं सिमगा ब्लॉक के 23 ग्राम पंचायतों में 2 करोड़ 15 लाख राशि को स्वीकृति दी गई है. सभी जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. इसकी निगरानी भी की जाएगी. नियमों के तहत एक साथ 2-3 काम को शुरू कर वार्ड वार श्रमिकों को बांटा जाएगा. एक परिवार को एक ही जगह काम दिया जाएगा. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर रखना जरूरी होगा.

महासमुंद के निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीज, CMHO कर रहे इंकार

गांवों में कोरोना को रोकने के लिए उठा गए कदम
बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन (Balodabazar Collector Sunil Kumar Jain) ने रविवार को वर्चुअल रूप से पंचायतों में कार्यरत मनरेगा के सभी तकनीकी सहायकों और पीओ से बातचीत की. कलेक्टर ने मनरेगा के कार्य के साथ जन-जागरुकता कर काम करने के निर्देश दिए. कोरोना संकट से निपटने के लिये जिले मे कार्यरत 78 तकनीकी सहायकों को कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए पहल करने के आदेश दिए गए. इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ ने सभी तकनीकी सहायकों को आदेश जारी कर दिया है. जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की ने सभी तकनीकी सहायकों से गावों को संक्रमण मुक्त बनाने की अपील की है.

लॉकडाउन के दौरान रोजगार में आई तेजी

बलौदाबाजार जिला मई माह में मनरेगा के तहत काम देने के मामले में पहला स्थान हासिल किया है. पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार यह जिला राज्य में पहले स्थान पर पहुंच गया है. जिले में मई माह में मनरेगा के तहत कुल 59 हजार 521 श्रमिकों को रोजगार मिला है. पहला स्थान हासिल करने पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने मनरेगा के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.