ETV Bharat / state

काम में लापरवाही: 1 पटवारी सस्पेंड, 2 के खिलाफ जांच के आदेश - suspended

बलौदा बाजार जिले के कसडोल ब्लॉक के एक पटवारी को काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, वहीं दो पटवारियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किये गए हैं.

पटवारी.
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 7:23 AM IST

बलौदा बाजार: काम में लापरवाही के आरोप में कसडोल ब्लॉक के एक पटवारी को सस्पेंड किया गया है. वहीं 2 अन्य पटवारियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए हैं. अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने पटवारियों के खिलाफ मिली शिकायत के बाद ये कार्रवाई की है.

निलंबन और जांच के आदेश.
निलंबन और जांच के आदेश.

निलंबित पटवारी के खिलाफ बिना किसी सूचना और अनुमति के काम से गायब रहने का आरोप है. जिसके कारण गिरदावरी, फसल प्रविष्टि और धान पंजीयन का काम प्रभावित हो रहा था. हलांकि, निलंबित पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. जिन दो पटवारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं, उनपर गलत फसल प्रविष्टि करने और धान रकबा सत्यापन में लापरवाही बरतने का आरोप है.

पटवारियों के नाम-

  • गंगा प्रसाद बांधे - कसडोल ब्लॉक का हल्का नंबर-11 का पटवारी (निलंबित)
  • प्रकाश दास मानिकपुरी (विभागीय जांच के आदेश)
  • अजय मलिक (विभागीय जांच के आदेश)

बलौदा बाजार: काम में लापरवाही के आरोप में कसडोल ब्लॉक के एक पटवारी को सस्पेंड किया गया है. वहीं 2 अन्य पटवारियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए गए हैं. अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने पटवारियों के खिलाफ मिली शिकायत के बाद ये कार्रवाई की है.

निलंबन और जांच के आदेश.
निलंबन और जांच के आदेश.

निलंबित पटवारी के खिलाफ बिना किसी सूचना और अनुमति के काम से गायब रहने का आरोप है. जिसके कारण गिरदावरी, फसल प्रविष्टि और धान पंजीयन का काम प्रभावित हो रहा था. हलांकि, निलंबित पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. जिन दो पटवारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं, उनपर गलत फसल प्रविष्टि करने और धान रकबा सत्यापन में लापरवाही बरतने का आरोप है.

पटवारियों के नाम-

  • गंगा प्रसाद बांधे - कसडोल ब्लॉक का हल्का नंबर-11 का पटवारी (निलंबित)
  • प्रकाश दास मानिकपुरी (विभागीय जांच के आदेश)
  • अजय मलिक (विभागीय जांच के आदेश)
Intro:
बलौदाबाजार:- कसडोल तहसील में काम के प्रति लापरवाह तीन पटवारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इनमें एक को जहाँ निलंबित कर दिया गया है, वहीं दो पटवारियों के खिलाफ विभागीय जांच संस्थित करने के लिए नोटिस थमाई गई है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कसडोल ने तीनों के विरुद्ध आज यह कार्रवाई की है। Body:उन्होंने बताया कि कसडोल तहसील के हल्का नम्बर 11 मोहतरा के पटवारी गंगा प्रसाद बांधे को निलंबित कर दिया गया है। गंगा बांधे पिछले माह बिना सूचना और अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहा है। उनकी गैर मौजदूगी से राज्य सरकार का महत्वपूर्ण काम- गिरदावरी, फसल प्रविष्टि और धान पंजीयन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। निलम्बन की अवधि में गंगा बांधे का मुख्यालय तहसील कार्यालय कसडोल के कानूनगो शाखा में रहेगा। उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।इसी प्रकार दो अन्य पटवारी प्रकाश दास मानिकपुरी और अजय मलिक को विभागीय जांच शुरू करने के लिए नोटिस जारी की गई है। उन पर गलत फसल प्रविष्टि और धान रकबा सत्यापन में लापरवाही का आरोप लगाया गया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.