बालोद: बालोद शहर में देर रात शराब पीकर घूम रहे चार युवकों को पुलिस ने उठा लिया. युवकों का आरोप है कि पुलिस ने इतनी पिटाई की शरीर पर छाले पड़ गए. शरीर के पिछले हिस्से में गहरी चोट के निशान हैं. डंडे और पट्टे से मारे गए चोट के निशान हैं. वहीं युवकों की जांच कर रही डॉ. दीपिका पटेल ने कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है. यह पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र का है. चारों युवकों के खिलाफ 151 के तहत केस दर्ज किया गया है. चारों युवक एक ही गाड़ी में घूम रहे थे.youths brutally thrashed in balod
यह भी पढ़ें: रायपुर हथौड़ा मार लूट कांड का खुलासा, गर्लफ्रेंड के पैसों के लिए की वारदात
चोरी के शक में पुलिस ने पकड़ा: बालोद शहर में चारों युवक शेरे पंजाबी ढाबा से पार्टी मनाकर बालोद गंजपारा क्षेत्र में घूम रहे थे. इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने निजी वाहन से उन चारों को गिरफ्तार किया और उन्हें थाना लाया गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'वे लोग संदिग्ध हालत में मिले थे, इसलिए कार्रवाई की गई है. रोज चोरियां हो रही है. मारपीट जैसा कुछ नहीं किया गया है.'
परिजनों ने बताई व्यथा: चार युवकों के परिजन न्यायालय पहुंचे हुए थे. उन्हें चारों युवकों ने अपनी व्यथा बताई. फिर उनके परिजनों ने मीडिया को यह व्यथा बताई और कोर्ट के बाहर ही युवकों ने चोट के निशान दिखाए. जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनका नाम धनेश्वर साहू, खिलानंद साहू, भूपेंद्र सिन्हा और कोमेश्वर साहू है.