ETV Bharat / state

बालोद में युवकों की बेरहमी से पिटाई का आरोप, पुलिस ने किया इनकार - balod Police denies allegations

बालोद शहर में देर रात घूम रहे चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया. युवकों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई के गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने मारपीट से इनकार कर दिया है.youths brutally thrashed in balod

Balod Kotwali Police
बालोद कोतवाली पुलिस
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 7:39 PM IST

बालोद: बालोद शहर में देर रात शराब पीकर घूम रहे चार युवकों को पुलिस ने उठा लिया. युवकों का आरोप है कि पुलिस ने इतनी पिटाई की शरीर पर छाले पड़ गए. शरीर के पिछले हिस्से में गहरी चोट के निशान हैं. डंडे और पट्टे से मारे गए चोट के निशान हैं. वहीं युवकों की जांच कर रही डॉ. दीपिका पटेल ने कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है. यह पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र का है. चारों युवकों के खिलाफ 151 के तहत केस दर्ज किया गया है. चारों युवक एक ही गाड़ी में घूम रहे थे.youths brutally thrashed in balod

यह भी पढ़ें: रायपुर हथौड़ा मार लूट कांड का खुलासा, गर्लफ्रेंड के पैसों के लिए की वारदात

चोरी के शक में पुलिस ने पकड़ा: बालोद शहर में चारों युवक शेरे पंजाबी ढाबा से पार्टी मनाकर बालोद गंजपारा क्षेत्र में घूम रहे थे. इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने निजी वाहन से उन चारों को गिरफ्तार किया और उन्हें थाना लाया गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'वे लोग संदिग्ध हालत में मिले थे, इसलिए कार्रवाई की गई है. रोज चोरियां हो रही है. मारपीट जैसा कुछ नहीं किया गया है.'


परिजनों ने बताई व्यथा: चार युवकों के परिजन न्यायालय पहुंचे हुए थे. उन्हें चारों युवकों ने अपनी व्यथा बताई. फिर उनके परिजनों ने मीडिया को यह व्यथा बताई और कोर्ट के बाहर ही युवकों ने चोट के निशान दिखाए. जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनका नाम धनेश्वर साहू, खिलानंद साहू, भूपेंद्र सिन्हा और कोमेश्वर साहू है.

बालोद: बालोद शहर में देर रात शराब पीकर घूम रहे चार युवकों को पुलिस ने उठा लिया. युवकों का आरोप है कि पुलिस ने इतनी पिटाई की शरीर पर छाले पड़ गए. शरीर के पिछले हिस्से में गहरी चोट के निशान हैं. डंडे और पट्टे से मारे गए चोट के निशान हैं. वहीं युवकों की जांच कर रही डॉ. दीपिका पटेल ने कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है. यह पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र का है. चारों युवकों के खिलाफ 151 के तहत केस दर्ज किया गया है. चारों युवक एक ही गाड़ी में घूम रहे थे.youths brutally thrashed in balod

यह भी पढ़ें: रायपुर हथौड़ा मार लूट कांड का खुलासा, गर्लफ्रेंड के पैसों के लिए की वारदात

चोरी के शक में पुलिस ने पकड़ा: बालोद शहर में चारों युवक शेरे पंजाबी ढाबा से पार्टी मनाकर बालोद गंजपारा क्षेत्र में घूम रहे थे. इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने निजी वाहन से उन चारों को गिरफ्तार किया और उन्हें थाना लाया गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 'वे लोग संदिग्ध हालत में मिले थे, इसलिए कार्रवाई की गई है. रोज चोरियां हो रही है. मारपीट जैसा कुछ नहीं किया गया है.'


परिजनों ने बताई व्यथा: चार युवकों के परिजन न्यायालय पहुंचे हुए थे. उन्हें चारों युवकों ने अपनी व्यथा बताई. फिर उनके परिजनों ने मीडिया को यह व्यथा बताई और कोर्ट के बाहर ही युवकों ने चोट के निशान दिखाए. जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनका नाम धनेश्वर साहू, खिलानंद साहू, भूपेंद्र सिन्हा और कोमेश्वर साहू है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.